रायपुर @thetarget365 छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम की हालत अब खतरे से बाहर है। सड़क हादसे में घायल मंत्री नेताम ने एक्स पर अपने स्वस्थ होने की खबर साझा की है।
X पर नेताम ने लिखा
“मेरे प्रिय शुभचिंतक भाइयों एवं बहनों, हाल ही में हुई दुर्घटना में ईश्वर की कृपा और आप सभी की दुआओं से मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं और अब खतरे से बाहर हूं। आपके स्नेह, प्रार्थनाओं और आशीर्वाद ने मुझे अपार हिम्मत और शक्ति दी है, मैं आपके इस अपार स्नेह का ऋणी हूं। इस मुश्किल समय में जो प्रेम और साथ मुझे आपसे मिला, उसके लिए आप सभी का हृदय से आभार।”
https://x.com/RamvicharNetam/status/1860141811353944232?t=IUryEtINyacIk1C-udYfAA&s=19
शुक्रवार रात सीएम विष्णु देव साय ने रामकृष्ण केयर अस्पताल जाकर नेताम की स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिजनों से मुलाकात की। सीएम की नेताम से भी बात हुई। उनके बाएं हाथ और माथे पर चोट है। सीएम साय ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं, वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज जारी है और वे खतरे से बाहर हैं।
बता दें कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त सड़क हादसे में घायल हो थे। यह हादसा रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर गेवरा गांव के पास हुआ है। मंत्री की वाहन पिकप वाहन से टकरा गई। दुर्घटना में उनके तीन सहयोगी भी घायल हो गए थे। सभी की हालत अब सामान्य है। मंत्री रामविचार नेताम समेत सभी घायलों को राजधानी के रामकृष्ण हॉस्पिटल एम्बुलेंस से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाया था।