Update :
अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिला के लुंड्रा थाना में सिलसिला में स्थित मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट में रविवार को बायलर हापर गिरने से 04 ठेका श्रमिकों की मौत के मामले में पुलिस ने गैर जमानती धाराओं के तहत 06 लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज किया है। पुलिस की विवेचना कार्रवाई अभी पूरी नहीं हुई है। विवेचना के दौरान यदि और नाम सामने आते हैं, तो वे भी आरोपी बनेंगे। फिलहाल पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें प्रबंधन व ठेकेदार भी नामजद आरोपी बनाए गए हैं।
ग्राम सिलसिला स्थित मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट में रविवार को हुए हादसे में 04 श्रमिकों की मौत और 03 श्रमिक घायल हो गए थे। लुंड्रा पुलिस ने प्रथम द्रष्टया आरोपियों में फैक्ट्री के जीएम राजकुमार सिंह, सुपरवाइजर रंजीत चौधरी, प्रोडक्शन मैनेजर तेज मलानी, ब्रायलर इंचार्ज बीके मिश्रा, ठेकेदार विपिन मिश्रा, ब्रायलर इंचार्ज राकेश कुमार के नाम के अलावा कंपनी के अन्य जवाबदार व्यक्ति का प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है। इनके विरूद्ध लुंड्रा थाना में बीएनएस की धारा 106 (1) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
संबंधित खबरें पढ़ें..