अंबिकापुर @thetarget365 शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के घर से AK-47 रायफल और 90 राउंड जिंदा कारतूस सहित सोने-चांदी के जेवर चोरी होने की खबर सामने आई है। हालांकि, पुलिस इस मामले की पुष्टि नहीं कर रही है और जांच जारी है।
जानकारी अनुसार, चोरी की यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक के पास स्थित CAF के आरक्षक आशीष तिर्की के घर में हुई। CAF आरक्षक आशीष तिर्की बलरामपुर जिले के जिला पंचायत सीईओ के गनमैन के रूप में तैनात थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार को वह अपने परिवार सहित रिश्तेदार के घर गए थे, लेकिन जब बुधवार को वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ मिला और रायफल, कारतूस समेत कीमती जेवरात गायब थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आरक्षक ने तत्काल गांधीनगर थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
पुलिस को घटना संदिग्ध लग रही
पुलिस ने इस घटना को संदिग्ध मानते हुए कहा कि ड्यूटी समाप्त होने पर पुलिस कर्मियों को अपने हथियार पुलिस लाइन में जमा करने होते हैं। ऐसे में AK-47 रायफल घर में कैसे रखी गई और चोरी कैसे हुई, यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि यह चोरी का मामला हो सकता है या फिर कोई और पहलू भी हो सकता है, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है।
वहीं, एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने कहा कि चोरी की शिकायत दर्ज की गई है, पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है।
जांच के घेरे में कई सवाल
✅ 1. क्या वाकई आरक्षक के घर से AK-47 चोरी हुई, या फिर यह कोई और मामला है?
✅ 2. यदि चोरी हुई तो इतनी संवेदनशील हथियार सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई?
✅3. चोरी करने वालों का मकसद क्या था—हथियार चुराना या केवल घर में सेंध लगाना?