Amit Saha : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार और सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन से राज्य को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) का परिसर बनाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने नया रायपुर में 40 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है। उस भवन में केन्द्र सरकार 100 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एक भवन का निर्माण कराएगी। 350 से 400 करोड़ टका.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी राजधानी रायपुर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में छत्तीसगढ़ की नवीनतम आंतरिक सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
शाह नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षा शिविरों का दौरा करेंगे, जवानों से मिलेंगे
छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले का भी दौरा करेंगे। इस दौरान शाह नक्सल अभियान में लगे सुरक्षा बलों के शिविरों का दौरा करेंगे और जवानों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनेंगे। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री नक्सल प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में क्रियान्वित की जा रही केंद्र और राज्य सरकार की परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे।