अंबिकापुर। कवर्धा के एक्सपर्ट एफेक्स कम्पनी का होना बता डेढ़ वर्ष में रकम दुगना करने का झांसा देकर फ़ोन पे एवं नगद के माध्यम से एक लाख 65 हजार रुपये ठगी कर लेने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी संजय दास निवासी मेंड्राकला ने 11 मार्च को मणीपुर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके एवं उसके रिश्तेदार को कवर्धा का नारायण साहू एवं योगदत्त साहू मिलकर एक्सपर्ट एफेक्स कम्पनी का होना बताकर डेढ़ वर्षो में रकम दुगना करने का झांसा दिए हैं। उनके झांसा में आकर फ़ोन पे एवं नगद के माध्यम से 8 नवंबर 2022 एवं 17 नवंबर 2022 को कुल 1,65,000 रुपये छलपूर्वक ठगी किया गया है। रिपोर्ट पर मामले में अपराध क्रमांक 78/24 धारा 420, 34 भादवि का अपराध दर्ज कर जांच शुरू किया गया। जांच में सायबर सेल से आरोपियों के सम्बन्ध में तकनीकी सहायता लेकर कवर्धा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम नारायण साहू 26 वर्ष निवासी रमेली थाना पिपरिया जिला कवर्धा व योगदत्त साहू 42 वर्ष निवासी नवघटा थाना पिपरिया जिला कवर्धा का होना बताया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वर्ष 2022 में ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करते थे। एक्सपर्ट एफेक्स कम्पनी का प्रचार प्रसार कर अन्य व्यक्तियों को जोड़कर कम्पनी में रकम निवेश करने पर डेढ़ वर्षो में रकम दुगनी करने का झांसा देकर ठगी किया जाता था। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना मणीपुर से प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, राजेंद्र तिर्की, सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।