★ डबल इंजन की सरकार में मूलभूत सुविधाओं के लिए नागरिक कर रहे जद्दोजहद
अंबिकापुर @thetarget365 राष्ट्रीय राजमार्ग-43 की खस्ताहाल स्थिति के खिलाफ सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी और स्थानीय निवासियों ने शनिवार को अंबिकापुर-कटनी मार्ग पर टायर जलाकर चक्का जाम कर दिया। इस प्रदर्शन के दौरान मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली।
खराब सड़क से परेशान स्थानीय लोग
अंबिकापुर-कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग-43 की खराब स्थिति के कारण आम लोग लंबे समय से परेशान हैं। कई बार प्रदर्शन और धरना देने के बावजूद सड़क की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश के दौरान सड़क मरम्मत में देरी का बहाना बनाया गया था, लेकिन बरसात खत्म हुए चार महीने से अधिक हो चुके हैं और स्थिति जस की तस बनी हुई है।
सड़क पर धूल और गड्ढों से बढ़ी मुश्किलें
प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है कि खराब सड़क के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। विभाग की ओर से मिट्टी और डस्ट डालकर केवल खानापूर्ति की जाती है, जिससे धूल से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। खासकर बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। इस मार्ग पर व्यवसायियों का व्यापार भी इस वजह से प्रभावित हो रहा है।
प्रशासन ने दिया मरम्मत का आश्वासन
चक्का जाम के दौरान प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे एसडीएम अंबिकापुर फागेश सिन्हा और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के इंजीनियरों ने एक सप्ताह के भीतर सड़क मरम्मत का आश्वासन दिया।
पहले भी हो चुका है निरीक्षण
इस बदहाल सड़क पर जिले के कलेक्टर, विधायक और सांसद ने पहले दौरा किया था, लेकिन अब तक मरम्मत का काम शुरू नहीं हो सका है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क निर्माण कार्य नहीं शुरू हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।