अंबिकापुर@thetarget365 : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा और हिंदुओं की हत्या के विरोध में अंबिकापुर में सर्व हिंदू समाज और विभिन्न संगठनों ने मशाल रैली निकालकर विरोध जताया। यह रैली मल्टीपरपज हाई सेकेंडरी स्कूल से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई घड़ी चौक पहुंची, जहां यह रैली आमसभा में तब्दील हो गई।
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/DIjV2alS9Xf/?igsh=MXRyenVwNmJwZWJm
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि बंगाल में हिंदुओं के साथ लगातार अत्याचार और हत्याएं हो रही हैं, जिसे लेकर पूरे देशभर में आक्रोश व्याप्त है। रैली में शामिल लोगों ने केंद्र सरकार से मांग की कि बंगाल में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। साथ ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की गई।
सर्व हिंदू समाज के नेताओं ने कहा कि यदि ऐसे घटनाओं पर जल्द नियंत्रण नहीं किया गया, तो देशभर में आंदोलन तेज किया जाएगा।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र बहादुर सिंह ने कहा, “बंगाल में जिस प्रकार से हिंदुओं की हत्या हो रही है, वह बेहद निंदनीय है। केंद्र सरकार को इस पर कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है।”
महापौर मंजूषा भगत ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा, “हिंदुओं पर अत्याचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अंबिकापुर की जनता बंगाल के पीड़ितों के साथ खड़ी है।”
मुर्शिदाबाद की इस घटना की आंच अब सरगुजा में भी महसूस की जा रही है। हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला, तो वे और उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।