अंबिकापुर। नगर के नमनाकला स्थित कार्मेल स्कूल की एक शिक्षिका के प्रताड़ना की शिकार हुई कक्षा छठवीं में पढ़ने वाली 12 वर्षीय छात्रा द्वारा फांसी लगा लेने का मामला प्रकाश में आया है। घर में अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है। जिसमे उक्त शिक्षका और प्राचार्य के नाम का उल्लेख कर स्कूल में बच्चों को प्रताड़ित करने की बात लिखी गई है। इस घटना से अभिभावक संघ में काफी आक्रोश है। स्कूल प्रबंधन ने आज स्कूल की छुट्टी कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मणिपुर थाना क्षेत्र दर्रीपारा निवासी आलोक सिन्हा जो पेशे से इंजीनियर हैं उनकी 12 वर्ष की पुत्री अर्चिशा सिन्हा नगर के कार्मेल स्कूल में कक्षा छठवीं डी में पढ़ती थी। वह पढ़ने में काफी अच्छी थी और टापर भी रह चुकी है। आरोप है कि नगर के कार्मेल स्कूल में कक्षा छठवीं में पढ़ने वाली उक्त छात्रा को उसके कक्षा में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका द्वारा पिछले कुछ दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि उक्त शिक्षिका लगातार अन्य बच्चों के सामने अर्चिशा को अपमानित भी किया करती थी।जिससे छात्रा काफी दुखी थी कल रात को बच्ची द्वारा अपने स्कूल के सहपाठियो के व्हाटसअप ग्रुप में इसकी जानकारी देते हुए आत्महत्या करने की बात बताई थी। और देर रात 11 बजे कमरे में फांसी लगा आत्महत्या कर ली। मामले में सुसाइड नोट भी मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद पिता आलोक सिन्हा ने कार्मेल स्कूल में पढ़ रहे अन्य बच्चों को बचा लेने की बात आज कही है। उन्होंने कहा मासूम हैं बच्चे उन्हें बचा लीजिए।
मामले में कार्मेल स्कूल की प्राचार्य सिस्टर जीवा से भी उनका पक्ष जाने मोबाइल नम्बर +91 90399 50241, +91 94242 35152 पर प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।