★ 04 माह में दूसरी बार जारी किया पत्र
अंबिकापुर (thetarget365)। जिले में कार्यालयीन समय पर कई अधिकारियों-कर्मचारियों के अनुपस्थिति से नाराज कलेक्टर ने आज मंगलवार को एक बार फिर से पत्र जारी कर लापरवाही पर चेतावनी दी है। पिछले 04 माह में दूसरी बार कलेक्टर ने चेतावनी पत्र जारी किया है।
जारी पत्र में स्प्ष्ट किया है कि “राज्य के मंत्रालय एवं विभागाध्यक्ष कार्यालयों तथा समस्त मैदानी कार्यालयों हेतु कार्यावधि सुबह 10.00 बजे से सायं 05.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। कार्यालयीन अवधि में भोजन अवकाश पूर्व की भाँति निर्धारित किया गया है।
बता दें चार माह पूर्व ही 05 फरवरी को कलेक्टोरेट सरगुजा ने विभिन्न कार्यालयों का आकास्मिक निरीक्षण किया। इसके बाद समय पर उपस्थित रहने निर्देश जारी किया गया था। लेकिन कुछ विभागों में इस आदेश का पालन नहीं किया जा रहा था। जिससे नाराज़ कलेक्टर विलास भोस्कर ने आज 25 जून को पुनः पत्र जारी करते हुए कहा है कि कार्यालय और उपस्थित पंजी के अवलोकन से अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित कार्यालयीन समय पर उपस्थित नहीं होने की बात सामने आई।