रायपुर @thetarget365 प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त अजय सिंह ने सोमवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रदेश में नगरीय निकायों का चुनाव एक चरण में होगा। पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। नगरीय निकायों के लिए 11 फरवरी को मतदान और 15 फरवरी को मतगणना होगी। पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा। इसके लिए 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी को वोटिंग होगी। इन चुनावों की मतगणना उसी दिन मतदान केंद्रों पर होगी, इसके बाद टैब्यलेशन अगले दिन 18 फरवरी, 21 फरवरी और 23 फरवरी को होगा। नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग EVM मशीन के जरिए होगी। मतदाताओं के लिए NOTA का प्रावधान भी रखा गया है।