प्रतापपुर (सूरजपुर)। स्थानीय शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शहर की प्राथमिक शाला बालक प्रतापपुर, अचीवमेंट कान्वेंट स्कूल, मॉडर्न कान्वेंट स्कूल, आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, प्रयास अंग्रेजी माध्यम पब्लिक स्कूल, तथा शासकीय अंग्रेजी माध्यम माध्यमिक शाला प्रतापपुर के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भी भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि उक्त स्कूलों के विद्यार्थियों ने ‘पर्यावरण’ से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया था। इन सभी स्कूलों के विजेता विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी व विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेमपाल अग्रवाल के हाथों विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। पर्यावरण संरक्षण विषय पर प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला दोनों कैटेगरी में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्राथमिक स्कूल कैटेगरी में मॉडर्न कान्वेंट स्कूल प्रतापपुर से दिव्यांशी एक्का प्रथम, अचीवमेंट कान्वेंट स्कूल प्रतापपुर के अरेश जायसवाल द्वितीय और मॉडर्न कान्वेंट स्कूल प्रतापपुर से ही आरुष यादव तथा सनाया कमाल खान तृतीय स्थान पर विजेता रहे।
मिडिल स्कूल कैटेगरी में अचीवर्स इंटरनेशनल स्कूल से मेघना दास प्रथम, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रतापपुर से सानिया ताम्रकर व अचीवमेंट कान्वेंट स्कूल प्रतापपुर से आशा परवीन द्वितीय और मॉडर्न कान्वेंट स्कूल प्रतापपुर से स्मृति तिर्की तथा गोंडवाना स्कूल प्रतापपुर के कार्तिक कुमार संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर विजेता रहे।
विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी ने प्रतियोगिता तथा वार्षिक उत्सव आयोजन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस विद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यालय के प्रधान पाठक एंजेल केरकेट्टा की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप विद्यालय की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए तन मन धन से समर्पित और हमेशा संघर्षशील रहते हैं। वार्षिक उत्सव में विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुन्नू सिंह धुर्वे भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को उन्होंने इस बात से अवगत कराया कि यह विद्यालय वर्तमान में स्वतंत्र रूप से संचालित नहीं है। लगभग 3 वर्षों तक कुछ कारणों से इस स्कूल का सत्र संचालन स्थगित था। नए शिक्षक एंजेल केरकेट्टा के आने के बाद पुनः स्कूल में शिक्षण कार्य प्रारंभ किया गया। उन्हें शहर की परोपकार परायण य प्रगति यादव ,संगीता यादव, आस्था कश्यप एवं प्राची पांडे जैसे स्वयं शिक्षिकाओं का सहयोग मिला जिसके बदौलत विद्यालय को सुचारू रूप से संचालित करने में सराहनीय मदद मिली।अगर यह विद्यालय स्वतंत्र रूप से संचालित रहता है, तो निश्चित रूप से जिन बच्चों को स्वामी आत्मानंद तथा अन्य प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने का अवसर नहीं मिल पाता है उन्हें अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर राष्ट्र सेवा हेतु योग्य नागरिक बनने में उचित शिक्षा प्राप्त होगी।
प्रतापपुर के बीपीओ राकेश मोहन मिश्रा ने भी इस प्रकार के उत्सव आयोजन के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चे उच्च शासकीय पदों पर कार्य करते हुए राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित होते हैं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ नियमित सर्व शिक्षक कल्याण संघ के अध्यक्ष अभिषेक पांडेय भी शामिल हुए। प्रतापपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुन्नू सिंह धुर्वे ने उनसे आग्रह किया कि इस विद्यालय तथा अन्य विद्यालय में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर शिक्षा स्तर में सुधार के लिए योगदान देते रहें। इस आग्रह को स्वीकार करते हुए अभिषेक पांडेय ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात होगी। कार्यक्रम के दौरान अचीवमेंट कान्वेंट स्कूल के संचालक रामानंद डे ने भी बड़े जोश के साथ कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस उत्सव आयोजन के माध्यम से बच्चों को प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर देने की प्रशंसा की। शासकीय प्राथमिक शाला प्रतापपुर,अचीवमेंट कान्वेंट स्कूल तथा शासकीय अंग्रेजी माध्यम माध्यमिक शाला प्रतापपुर के विद्यार्थियों के मनमोहक नृत्य स्तुति से यह वार्षिक उत्सव बहुत ही उल्लास पूर्ण रहा।