अंबिकापुर (thetarget365)। जवाहर नवोदय विद्यालय खलीबा सरगुजा में विद्यालय का वार्षिक उत्सव पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल कलेक्टर अमृतलाल ध्रुव एवं अतिथि तहसीलदार अंबिकापुर केके मिरि रहे।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसके सिन्हा द्वारा पुष्प-गुच्छ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति पूजा, दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। आयोजन में विद्यालय के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसमें विभिन्न प्रांतों के लोकनृत्य की भावभीनी प्रस्तुति दी गई। शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद सत्र 2023-24 के दौरान विभिन्न क्षेत्रों एवं गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृतिचिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने शॉल एवं स्मृतिचिह्न भेंट कर आगंतुक अतिथियों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने भाषण में कार्यक्रम की सराहना की एवं विद्यालय संबंधी विभिन्न मुद्दों पर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाने का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन राजेश कुमार पीजीटी भूगोल शिक्षक द्वारा किया गया।