अंबिकापुर। शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गत दिवस वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक राजेश अग्रवाल, कलेक्टर विलास भोस्कर, विशिष्ट अतिथि अनिल सिंह मेजर, डा. राम कुमार मिश्र प्राचार्य, डा. एसके श्रीवास्तव डीन, डा. जेएन पाण्डेय, विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ललन प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा की गयी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना तथा स्वागत गान से किया गया। प्राचार्य डा. खालिद हुसैन ने स्वागत भाषण एवं महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने बताया कि, मात्र 27 छात्राओं के साथ आरंभ हुए, इस महाविद्यालय में आज 2200 से अधिक छात्राएं अध्ययनरत् हैं। इस क्रम में महाविद्यालय की उपलब्धियों एवं क्षमताओं का उल्लेख किया। प्राचार्य ने अपने प्रतिवेदन में कुछ मूलभूत आवश्यकताओं तथा कुछ नये पाठ्यक्रम प्रारम्भ कराने मुख्य अतिथि का ध्यान आकर्षित कराया जिसका शीघ्र समाधान करने विधायक ने भरोसा दिलाया। छात्रा शिवांजलि दूबे द्वारा सत्यम् शिवम् सुन्दरम् गीत पर स्वागत नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम को विधायक राजेश अग्रवाल ने संबोधित करते हुए छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए अपने माता-पिता एवं इस संस्था का नाम रोशन करने का आह्वान किया तथा इस हेतु समर्पित हो कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु ध्यान केन्द्रित करने को कहा। उन्होंने छात्र जीवन में मोबाईल फोन के संतुलित एवं विवेकपूर्ण उपयोग की बात कही साथ ही महाविद्यालय की मूलभूत और आवश्यक जरूरतों को शीघ्र पूर्ण कराने का विश्वास दिलाया।
अतिथियों द्वारा महाविद्यालय सत्र-2022-23 की परीक्षाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को स्मृतिचिन्ह, मेडल तथा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न गतिविधियों क्रीड़ा, एनएसएस, विकसित भारत आदि में सहभागिता कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ने एकल गायन, एकल नृत्य, मराठी नृत्य, छत्तीसगढ़ी नृत्य, पहाड़ी नृत्य आदि का सुन्दर व मनमोहक प्रदर्शन किया गया। महाविद्यालय की छात्रा मोनालिका सोनी के छत्तीसगढ़ी गायन से प्रभावित होकर विधायक अग्रवाल ने नगद पारितोषिक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन संजय कुमार जैन, सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र द्वारा किया गया। उन्होंने अपने तथ्यपरक संकलन एवं भावपूर्ण कविता के खुशनुमा सम्मिश्रण से कार्यक्रम को बेहद रोचक और प्रभावशाली बना दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. सुषमा भगत, डा. अलका जैन, डा. ऐजेन टोप्पो, डा. विश्वासी एक्का, डा. हीरा प्रसाद यादव, श्रीमती ममता दिव्य, श्रीमती जेजे गुप्ता, डा. आनन्द कुमार, विशाल गुप्ता, सुश्री सृष्टि शैफाली मिंज, श्रीमती मनीषा राज जायसवाल, डा. राम आशीष तिवारी, आरपी सिंह, नरेद्र कुमार मिश्रा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिकगण, अभिभावक, महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।