अंबिकापुर। अणुव्रत विश्वभारती सोसायटी के तत्वाधान में अणुव्रत समिति द्वारा स्थानीय शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडोटोरियम में अणुव्रत गीत महासंगान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों के छात्र-छात्राओं सहित जिले की विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़े सदस्य काफी संख्या में उपस्थित रहे।
. कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यापर्ण द्वारा किया गया। इस दौरान अणुव्रत गीत का गायन सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि अणुव्रत हर वर्ग के लोगों में चाहे वह बड़ा हो अथवा छोटा उसके मन में नैतिकता का भाव जागृत करने का एक अभियान है। अणुव्रत मतलब छोटे-छोटे संकल्पों के जरिये हम कैसे पहले स्वयं को फिर परिवार व समाज में बदलाव ला सकते हैं, इस दिशा में अणुव्रत समिति काफी समय से कार्य कर रही है और आज का यह कार्यक्रम हर वर्ग में यह चेतना जागृत करने का माध्यम है कि हम छोटे-छोटे संकल्पों द्वारा अपने अंदर की छोटी-छोटी बुराईयों से कैसे बाहर निकल सकते हैं, इसके लिये समिति का यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है। हम सब को अपने आप में छोटे-छोटे संकल्प लेने चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं यूनाईटेड इण्डिया इंश्योरेंस के निदेशक अम्बिकेश केशरी ने कहा कि समाज में बदलाव लाने के लिये स्कूल एवं कॉलेज स्तर पर इस तरह के प्रयास बेहद जरूरी हैं। आज के इस अत्याधुनिक समय में कई चिजें ऐसी हैं जो अभिभावकों को मालूम नहीं होती और उनके बच्चे कई बुराईयों में फंसते चले जाते हैं। अपने आप के प्रति आत्मचिंतन करना और फिर चिंतन कर अपने अंदर की यदि एक बुराई को भी हम दूर करने संकल्प लें और उसे यदि दूर करते हैं तो अणुव्रत समिति का यह कार्यक्रम सफल हो जायेगा, हम सबको यहां से संकल्प लेकर जाना है कि भले ही कोई छोटा संकल्प लें और उसे पुरा करें। कार्यक्रम को सम्बोधित भाजपा नेत्री मंजुषा भगत, कन्या शिक्षा परिसर की प्राचार्य संध्या सिंह, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक एम.सिद्दीकी, अंचल ओझा ने भी सम्बोधित किया।
इस दौरान अणुव्रत समिति छत्तीसगढ़ की संयोजक ममोल कोचेटा ने अणुव्रत विश्वभारती सोसायटी के अब तक के कार्यों की जानकारी दी तथा सरगुजा संभाग में अणुव्रत समिति द्वारा स्कूलों, कॉलेजों में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए अणुव्रत क्या है इस पर अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम का संचालन सुनीता दास एवं मीरा साहू ने किया। पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट राहुल ने कई देशभक्ति गीत के माध्यम से पुरे कार्यक्रम को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य हेतु सारमी परवीन एवं पूजा सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अणुव्रत के संकल्पों का वाचन कर सभी ने उसे आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में पार्षद रिंकु वर्मा, विक्रम बाबरा, वसीम अंसारी, छोटू थामस, पंकज गुप्ता, अणुव्रत समिति अंबिकापुर के अध्यक्ष राज रूप जैन, मंत्री धनपत महनोत, संरक्षक तोलाराम जैन, कोषाध्यक्ष राजकुमार जैन, मीडिया प्रभारी हनुमान डागा, महेंद्र बोथरा, मदन जैन, संजय जैन, अनूप जैन, शीला जैन, अपेक्षा जैन, मनोज कंसारी, सुषमा जायसवाल, प्रियंका चौबे, नीलू बाला जैन, बबीता डागा, मीरा महनोत, धर्म जागरण मंच से अरविंद मिश्रा, विवेक सिंह, शुभम दामड़े, शुभाकंर विश्वास, वंदना मानिकपुरी, प्रिती तिवारी, रजनीश मिश्रा, लाइवलीहुड कॉलेज, जन शिक्षण संस्थान, पीजी कॉलेज, कन्या शिक्षा परिसर, शासकीय कन्या हायर सेकेण्ड्री स्कूल एवं सरस्वती शिशु मंदिर के प्रतिभागी काफी संख्या में उपस्थित थे।