प्रतापपुर (thetarget365)। तहसील कार्यालय प्रतापपुर में छत्तीसगढ़ शासन से जारी स्टांप पेपर के विक्रय में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। राजस्व विभाग के अधिकारियों की नाक के नीचे खुलेआम ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से 10 का स्टांप 20 में और 50 का 80 में देने के साथ ही अन्य स्टांप व दस्तावेजों में चस्पा की जाने वाली टिकटों पर भी शासन द्वारा तय किए गए मूल्य से ज्यादा की वसूली की जा रही है। वहीं नोटरी करने का भी कोई मूल्य निर्धारित नहीं है। शासन के नियमानुसार सभी प्रकार के नोटरी से संबंधित मूल्यों को नोटरी पब्लिक को अपने बैठने के स्थान पर चस्पा करना होता है। पर यहां कहीं पर भी नोटरी का कोई मूल्य चस्पा नहीं है। जानकारी के अभाव में नोटरी कराने वाले अनाप-शनाप पैसा देने को मजबूर बने हुए हैं। तहसील कार्यालय में कई दलाल सक्रिय हैं जो ग्रामीण जनता को धड़ल्ले से लूटने का काम कर रहे हैं पर राजस्व विभाग के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी मौन बने हुए हैं।
यदि तहसील कार्यालय में इस तरह की गतिविधियां संचालित हो रही हैं तो मामले की जांच की जाएगी। जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ललिता भगत
एसडीएम प्रतापपुर