अंबिकापुर (thetarget365)। प्रतिबंधित संगठन जेजेएमपी (झारखण्ड जन मुक्ति परिषद) सुप्रीमो पप्पू लोहरा ग्रुप के महुआडांड़ झारखण्ड एवं सामरी छत्तीसगढ़ क्षेत्र के एरिया कमाण्डर नक्सली बालाजी उर्फ सत्यनारायण यादव को गिरफ्तार करने में बलरामपुर जिला पुलिस को सफलता मिली है। गिरफ्तार नक्सली के पास से हथियार सहित भारी मात्रा में सामग्री पुलिस ने जप्त किया है।
जानकारी अनुसार प्रतिबंधित संगठन जेजेएमपी के थाना सामरीपाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम टाटीझरिया के बॉक्साइड माइन्स को बंद कराने के लिए पर्चा देने वाला एवं टाटीझरिया माइंस के सुरक्षा गार्डो को मारपीट कर मोबाईल लुटने एवं क्रेशर मशीन में आगजनी करने वाले प्रमुख नक्सली आरोपी बालाजी उर्फ सत्यनारायण यादव 35 वर्ष निवासी गारू थाना गारू जिला लातेहार झारखण्ड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि थाना सामरीपाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम टाटीझरिया के बीकेबी कंपनी माइंस के कार्मिकों के घर के दरवाजा पर 4 जुलाई को धमकी भरा पर्चा मिला था। साथ ही ठेकेदारों को फोन के माध्यम से धमकी एवं सम्पर्क करने की कहा जा रहा था। गिरफ्तार नक्सली ने माइंस बंद करने और मशीनों व कार्मिकों को आग के हवाले करते हुए गोली मारने की धमकी दी थी। जिससे कंपनी के कार्मिक भयभीत थे। थाना सामरीपाठ में अपराध क्रमांक अप.क्र. 32/2024 धारा 351, 308(5), 113 (2) (5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू किया गया। इसी प्रकार 13 जुलाई के रात्रि में बांस टोली टाटीझरिया माईन्स में गार्डो को ड्यूटी के दौरान रात्रि करीब 1 बजे 09 नक्सली माईन्स में पैदल आये। जो हथियार और जारकिन में पेट्रोल रखे थे। सिक्यूरीटी गार्डों से पूछे कि मैनेजर और गाड़ी व ड्राईवर कहां पर रहते है। गार्ड के मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी डंडा से उसकी पिटाई कर दिए। इसके बाद गार्ड का की-पैड मोबाईल लूट लिए और दूसरे गार्ड के तौलिया को छीनकर खड़ी क्रेशर में पेट्रोल डालकर मशीन के अन्दर आग लगा दिये। इस दौरान टाटीझरिया बस्ती की ओर से टॉर्च रोशनी को आते देखकर एक पर्चा मनैजर को दे देना बोलकर नक्सली भाग निकले। मामले में थाना सामरी पाठ में अपराध क्रमांक 33/2024 धारा 309 (4), 324 (4) (5),351(2) (3), 191(2), 191(3), 190, 113(2) (5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग एवं नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल द्वारा दोनों घटनाओं को संवेदनशील मानते हुए आरोपियों को पकड़ने लगातार मानिटरिंग किया गया। जिसमें जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) शैलेन्द्र पाण्डेय, निरीक्षक रमाकांत तिवारी, सायबर सेल प्रभारी एवं सायबर टीम एवं निरीक्षक विजय प्रताप सिंह थाना प्रभारी सामरीपाठ एवं उनके टीम द्वारा घटना दिनांक से लगातार प्रयास किया जाने लगा। पुलिस बल को सोमवार को जानकारी मिली कि आरोपी बालाजी उर्फ सत्यनारायण कुसमी क्षेत्र में देखा गया है। इसके बाद पुलिस टीम ने कुसमी से आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। आरोपी नक्सली के कब्जे से 02 नग 315 बोर देशी कटटा एवं 04 राउण्ड, मोबाईल 07 नग, जार्जर 03 पावर बैंक 01 नग, घड़ी 01 नग, आधार कार्ड 01 नग, पेन कार्ड 01 नग, पासबुक 01 नग, लाल रंग का प्लाटिक टार्च, ड्रेस, ग्राउण्ड सीट 01 नग जप्त किया गया।
आरोपी थाना सामरी पाठ के कई अपराधों में रहा है शामिल
★ थाना सामरीपाठ में अपराध क्रमांक अप. क्र. 32/2024 धारा 351, 308 (5) बी. एन. एस. (ग्राम टाटी झरिया माइंस में धमकी भरा पर्चा देना एवं मोबाईल फोन से धमकी देने की घटना)।
★ थाना सामरी पाठ में अपराध क्रमांक 33/2024 धारा 309 (4),324 (4)(5),351(2) (3), 191(2), 191(3), 190 बी.एन.एस. (टाटी झरिया माइंस में सुरक्षा गार्डों को मारपीट कर मोबाईल लुटने एवं क्रेशर मशीन में आगजनी करने की घटना)।
थाना महुआडांड क्षेत्र की घटना में संलिप्तता
★ ओरसा घाटी थाना महुआडांड़ में पुलिया का काम में पप्पु लोहरा एवं आरोपी द्वारा जून महीने में 05 लाख रूपये की मांग किया गया था।
★ महुआडांड़ चटकपुर रोड़ में पुलिया निर्माण काम से पैसा वसूली
★ महुआडांड़ के ईंट भटठा ठेकेदार राजेश से 05 हजार रूपये वसूली
★ महुआडांड़ के ईंट भटठा ठेकेदार नितिन से 05 हजार रूपये वसूली
★ महुआडांड के ईंट भटठा ठेकेदार पंकज से 05 हजार रूपये वसूली।
★ महुआडांड़ के ईंट भटठा टेकेदार कन्हाई से 05 हजार रूपये वसूली।