प्रतापपुर @thetarget365 प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में दी गई प्रयोगशाला आधारित ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट की सौगात क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने में अपनी अहम भूमिका निभाएगी। यह बातें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 50 लाख की लागत से बनाए जाने वाले ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची स्थानीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कहीं। इससे पूर्व उन्होंने ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन का पूरे विधि विधान के साथ भूमिपूजन किया।
. विधायक पोर्ते ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के स्वास्थ्य केंद्र में प्रयोगशाला (लैब) के बन जाने से संक्रामक, दीर्घकालिक सहित सभी प्रकार की बीमारियों की जांच आसानी से हो सकेगी। क्षेत्र के लोगों को निजी पैथोलॉजी व जिला मुख्यालय के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे। विधायक पोर्ते ने कहा कि लैब में बीमारियों के नियंत्रण व रोकथाम के उपाय भी उपलब्ध रहेंगे। चिकित्सकों की टीम गंभीर रूप से बीमार मरीजों की लगातार निगरानी करेगी। खराब स्वास्थ्य को ठीक करने पोषण संबंधी जरूरतों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतापपुर बहुत बड़ा क्षेत्र है इस हिसाब से लैब जैसी सुविधा यहां पहले ही मिल जानी चाहिए थी। पर पूर्व की सरकार की गलत नीतियों ने ऐसा नहीं होने दिया। अब भाजपा सरकार इन पूर्व की गलतियों में सुधार करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी के साथ विस्तार कर रही है।
. उन्होंने कहा कि पूर्व में जिला अस्पताल तक में चारों ओर गंदगी फैली रहती थी कोई देखने सुनने वाला नहीं था पर जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से गांव से लेकर शहर तक के अस्पतालों में स्वच्छता व सुविधाएं जमीनी स्तर पर दिखाई दे रही हैं। वाड्रफनगर में भी भाजपा सरकार ने ही सौ बिस्तरीय अस्पताल की सौगात दी है। विधायक पोर्ते ने कहा कि स्वास्थ्य के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की खराब सड़कों की मरम्मत, नवीन सड़कों का निर्माण व अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए भी सरकार पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहने के साथ ही क्षेत्रवासियों के हर सुख दुख में उनके साथ खड़ी हैं।
कार्यक्रम को भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी ने भी संबोधित किया। इस दौरान भाजपा नेता प्रेमपाल अग्रवाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रजनी अग्रवाल, पार्षद अरविंद जायसवाल, प्रफुल्ल गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, गुलाब मोहन तिवारी, हरिशंकर गर्ग, अवधेश पाण्डेय, आशीष जायसवाल, विनोद जायसवाल, हरिशंकर गुप्ता, रामकुमार कुशवाहा, विक्रम नामदेव, विजय ठाकुर, नंदा यादव, पप्पल जायसवाल, विजेन्द्र कश्यप, विक्रम प्रताप सिंह, आभा शुक्ला, लक्ष्मी गुप्ता, अशोक जायसवाल, विकास तिवारी, स्वास्थ्य केंद्र से बीएमओ डा. विजय सिंह, राजेश वर्मा व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।