अंबिकापुर @thetarget365 बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवसरा खुर्द के जंगल में शनिवार शाम बाइक सवार युवकों द्वारा एक किसान को गोली मारने की घटना में पुलिस ने 02 आरोपियों सहित हथियार की सप्लाई करने वाले 02 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। वारदात की मुख्य वजह पुराना जमीन विवाद था, जिससे दोनों में काफी समय से रंजिश बनी हुई थी।
बलरामपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी राकेश यादव पिता श्याम मुरारी यादव, निवासी ग्राम परेवा, थाना शंकरगढ़ ने 19 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि शनिवार को शाम करीब 05:30 बजे परसाढ़ोढ़ी टमाटर खेत में लेबर से काम कराकर वापस अपने घर परेवा जा रहा था, उसी समय गुलरहिया पुलिया के पास एक व्यक्ति काले रंग की बिना नंबर की एचएफ डिलक्स मोटर सायकल लेकर खड़ा था। जो गाड़ी को बनाने जैसी हरकत कर रहा था। तब वह अपनी जीप गाड़ी को उसे देखने के लिए रोका, परिचित का नहीं होने पर अपने जीप गाड़ी से घर चला गया।
घर पहुंचते ही शाम करीब 06 बजे बड़े भाई संजू यादव ने फोन कर बताया कि बड़े पापा किसान वासुदेव यादव को कोई अज्ञात व्यक्ति भुकुड्टुवारी जंगल के पास बन्दूक से गोली मारकर घायल कर दिया है। जिससे किसान वासुदेव यादव के दाहिने हाथ एवं कोहनी के पास तथा बायां सीना के नीचे चोट लगी है।
वह घटना स्थल पर पहुंच कर अपने बड़े पापा घायल वासुदेव यादव को उठाकर अपने जीप में शंकरगढ़ अस्पताल में ईलाज के लिए ले जाते समय घटना के बारे में वासुदेव से पूछने पर उन्होंने सारी बात बताई। पुलिया के पास खड़े मोटरसायकल चालक मेरे पीछे आने लगा और मेरे पास पहुंच कर बन्दूक से मुझे गोली मार दिया और मुझे घायल कर दोनों अपने मोटरसायकल से भाग गए। मामले में थाना शंकरगढ़ में अपराध क्रमांक 175/2024 धारा 109, 3 (5), बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने तत्काल शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम को घटना स्थल पर रवाना किया। इसी तारतम्य में विशेष पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात फरार आरोपियों को 24 घंटे के भीतर हिरासत में लिया।
पूछताछ में पता चला कि, आरोपी एवं आहत वासुदेव यादव के मध्य पुराना जमीन विवाद था जिससे दोनों में रंजिश बनी रहती थी। जिसकी वजह से आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपियों के साथ पिस्टल सप्लाई करने वाले 02 लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा है।
गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामग्री
आरोपियों में सुकेश यादव पिता जंगीराम यादव, 22 वर्ष, निवासी ग्राम परेवा, थाना शंकरगढ, संतोष पैकरा उर्फ बोखा पिता स्व. भदेश्वर 25 वर्ष, निवासी गिरजापुर, थाना शंकरगढ़, विश्वनाथ पैकरा पिता स्व. भदेश्वर 28 वर्ष, निवासी गिरजापुर, थाना शंकरगढ़, अश्विनी चौबे पिता सत्यनारायण चौबे 28 वर्ष, सिचाई कालोनी, डाल्टेनगंज, पलामू, झारखंड शामिल है।
घटना में उपयोग किए गए एक नग पिस्टल, 04 नग खाली खोखा, एक मैग्जीन, दो नग जिन्दा राउंड (घटना से संबंधित पिस्टल की), एचएफ डिलक्स काले एवं लाल रंग की मोटरसायकल, हीरो पैशन-प्रो मोटरसाइकिल, एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी में बेहतरीन कार्यकुशलता, व्यवसायिक दक्षता एवं आपसी ताल-मेल का नमूना पेश करने वाली विशेष पुलिस टीम में याकूब मेमन, एसडीओपी रामानुजगंज, निरीक्षक जितेन्द्र सोनी थाना प्रभारी शंकरगढ़, निरीक्षक संतलाल आयाम थाना प्रभारी रघुनाथनगर, निरीक्षक भारद्वाज सिंह थाना प्रभारी राजपुर, उपनिरिक्षक सुभाष कुजूर, चौकी प्रभारी बरियों, उपनिरिक्षक विमलेश सिंह, थाना प्रभारी पस्ता, उपनिरिक्षक गजपति मिर्रे थाना शंकरगढ़, सहायक उपनिरिक्षक अश्विनी सिंह चौकी प्रभारी विजयनगर, सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा थाना चाँदो, प्रधान आरक्षक शीपक रंजन शर्मा चौकी गणेशमोड़ सहित साइबर टीम एवं थाना शंकरगढ़ पुलिस स्टॉफ शामिल रहे।
पढ़ें संबंधित खबरें..
Breaking : बाइक सवार युवकों ने जोगी कांग्रेस नेता के भाई को मारी गोली, हालत गंभीर