10 व्यक्तियों के विरूद्ध FIR करने के निर्देश
बलरामपुर @thetarget365 बलरामपुर जिला के ग्राम मदनेश्वरपुर, तहसील राजपुर में खसरा नंबर 544/22 एवं 550/1 रकबा क्रमश: 5.93 हेक्टेयर एवं 1.33 हेक्टेयर के अधिकार अभिलेख 1954-55, नकल में छेड़छाड़ एवं कूटरचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर भूमि को क्रय-विक्रय करने का प्रयास किया गया है। राजस्व अभिलेख में कूटरचना करने के मामले में जिला स्तर पर जांच दल के द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अनुसार कुल 11 व्यक्तियों की संलिप्तता पाई गई है, जिसमें 10 के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने अनुविभागीय अधिकारी (रा.) राजपुर को निर्देशित किया गया है।
तत्कालीन कलेक्टर ने विजय बहादुर सहायक ग्रेड-03 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बलरामपुर (संलग्न जिला अभिलेखागार) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए निलंबित कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है। साथ ही इस कार्य में संलिप्त नगर सेना की महिला कर्मचारी तेरेसा लकड़ा, नगर सैनिक, नगर सेनानी बलरामपुर का निलंबन करके अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए नगर सेनानी बलरामपुर तथा तत्कालीन उप पंजीयक बलरामपुर के लिए संबंधित विभाग प्रमुख को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। कूटरचित दस्तावेज तैयार करने में संलिप्त कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए है।
जिला प्रशासन द्वारा जिले के समस्त भूमि स्वामियों से अपील की गई है कि वे भूमि से संबंधित दस्तावेजों के लिए किसी के बहकावे में न आएं। राजस्व अभिलेखों में किसी प्रकार की छेड़छाड़ एवं भू-माफियाओं अथवा किसी से भी कूटरचित अथवा फर्जी दस्तावेज प्राप्त करने से बचें। भूमि के क्रय-विक्रय के लिए आवश्यक दस्तावेज हेतु सीधे राजस्व अधिकारियों से संपर्क करें।