अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में नाबालिगों को ईंट भट्ठे पर मजदूरी के लिए ले जाने की कोशिश कर रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी अनुसार, 25 दिसंबर को थाना उदयपुर में प्रार्थी बीगूराम कुमार निवासी सुखरी भंडार, सनीबर्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के पारुदेवा थाना भीटी निवासी रामजीत प्रजापति ने पंचायत के आश्रित ग्राम सेमीघोघरा के पंडो कॉलोनी की 4 नाबालिग बालिकाओं और 2 नाबालिग बालकों को ईंट भट्ठे पर काम कराने के लिए बनारस उत्तर प्रदेश ले जाने का प्रयास किया।
नाबालिग बच्चों के परिजनों को इस घटना की जानकारी नहीं थी। सूचना पर पुलिस ने आम नागरिकों की मदद से आरोपियों को रोका और सभी नाबालिगों को बचा लिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उदयपुर में अपराध क्रमांक 261/24 धारा 143(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
नाबालिगों के बयान से खुलासा
जांच के दौरान नाबालिगों ने बताया कि गांव के राजेश चौहान और मंगलू राम पंडो ने उन्हें उत्तर प्रदेश में ज्यादा मजदूरी का लालच देकर रामजीत प्रजापति के साथ ईंट भट्ठे पर काम करने के लिए ले जाने की बात कही थी।
आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने मामले में रामजीत प्रजापति 39 वर्ष निवासी पारुदेवा, अंबेडकरनगर, उत्तर प्रदेश, राजेश चौहान 23 वर्ष निवासी तेंदुटिकरा, उदयपुर, और मंगलू राम पंडो 48 वर्ष निवासी सेमीघोघरा, पंडो कॉलोनी, थाना उदयपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया। सभी आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
सक्रिय पुलिस टीम
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, प्रधान आरक्षक देवनारायण सिंह, आरक्षक देवेंद्र सिंह, महिला आरक्षक सावित्री धुर्वे और सैनिक नंदलाल सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।