अंबिकापुर @thetarget365 शहर के गौरव पथ से युवक से मारपीट कर अपहरण करने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी चंदन सोनकर (30) व गोलू सोनकर (23) नमनाकला खटिकपारा के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से एक कार भी जब्त किया गया है। घटना में शामिल एक आरोपित फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
शहर में पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुआ था जिसमें कार सवार युवकों द्वारा दिनदहाड़े एक युवक के अपहरण की कोशिश की जा रही थी। युवक के साथ मारपीट भी की गई थी। इस घटना की शिकायत खरसिया नाका निवासी मनोज कुमार गुप्ता ने दर्ज कराई थी। उनका पुत्र पंकज गुप्ता अपने दोस्तों के साथ बाबूपारा यादव टी स्टाल के पास खड़ा था तभी नमनाकला खटिकपारा निवासी चंदन सोनकर एवं उसके साथी कार से मौक़े पर पंकज गुप्ता से रूपये की मांग करने लगे तथा पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर गाली गलौज करते हुए जबरन खींच कर कार में बैठाने का प्रयास किया था।आसपास के लोगों द्वारा शोर मचाने पर आरोपित भाग निकले थे।
घटना में शामिल आरोपित चंदन सोनकर को घटना में प्रयुक्त स्वीप्ट डिजायर कार के साथ हिरासत मे लेकर पूछताछ किया गया। उसने अपने दोस्त गोलू सोनकर व एक अन्य के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपित के बयान के आधार पर मामले में शामिल गोलू सोनकर को भी गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल एक अन्य आरोपित घटना दिनांक से फरार हैं, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित आपराधिक किस्म के हैं जो समूह बनाकर लड़ाई झगड़ा मारपीट करने के आदी हैं, आरोपित के विरुद्ध पूर्व मे भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।