लखनपुर @thetarget365 सरगुजा जिले के अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर कुंवरपुर मोड़ के पास शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार केटीएम बाइक सवार ने सामने से मछली लोड ऑटो को जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मछली लोड ऑटो सड़क पर पलट गई और ऑटो के अंदर रखी मछली का पेटी सड़क पर बिखर गया। दुर्घटना में बाइक सवार युवक की हालत गंभीर होने पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर किया गया है।
जानकारी अनुसार फुलेश्वर पिता लक्ष्मण दास 26 वर्ष ग्राम रामपुर थाना मणिपुर निवासी जो दीपावली पर्व के दिन नया केटीएम बाइक लिया था। अपने रिश्तेदार युवक को शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे ग्राम अंधला माझापारा थाना लखनपुर छोड़ने आया हुआ था। वापस अपने घर रामपुर लौटते समय दोपहर 12 बजे कुंवरपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने विपरीत दिशा से आ रहे मछली लोड ऑटो को सामने से जोरदार ठोकर मार दी।
ठोकर इतनी जबरजस्त थी कि मछली लोड ऑटो सड़क पर पलट गई और मछली सड़क पर बिखर गया। फुलेश्वर पिता लक्ष्मण दास को गंभीर चोटे आई हैं। सूचना उपरांत लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार कर लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दाखिल कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हाथ टूटने और शरीर में अंदरूनी चोट लगने की वजह से हालत गंभीर होने पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर किया गया है। वहीं ऑटो चालक को मामूली चोटे आई है।
बताया जा रहा है कि ऑटो चालक अंबिकापुर से मछली लेकर उदयपुर जा रहा था, इसी दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना के बाद दोनों वाहने बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की है।