★ पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज की उपस्थिति में अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
★ 19 फरवरी से 21 फरवरी तक रक्षित केंद्र स्थित पुलिस ग्राउंड में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई आयोजित
अंबिकापुर। पुलिस बल के जवान क़ानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं अन्य ड्यूटी मे कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर पुलिस विभाग का नाम रोशन कर रहे हैं। उक्त बातें आज पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज ने रक्षित केंद्र स्थित पुलिस ग्राउंड में आयोजित अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कहीं।
सरगुजा पुलिस द्वारा रक्षित केंद्र स्थित पुलिस ग्राउंड में अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग, कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, संभागीय आयुक्त नगर सेना राजेश पाण्डेय, नगर सेना कमांडडेंट शिवकुमार कठोतिया की उपस्थिति मे आयोजित किया गया। शुभारंभ में खेल परेड द्वारा पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज को सलामी दी गई। दीपक दास ने खेल परेड का नेतृत्व किया एवं मधुर बैंड वादन के बीच परेड आयोजित किया गया। समापन समारोह में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि किसी भी कार्य मे सफलता का मूल मन्त्र परिश्रम, लगन एवं निष्ठा है, जो मानव के आतंरिक गुणों का विकास करती हैं, पुलिस मे इस खेलकूद आयोजन से अनुशासन के साथ शारीरिक दक्षता जागृत होंगी, साथ ही कठिन परिस्थितियों में अडिग ना होने की संबल प्रदान करेगी, खिलाड़ियों से आशा करते हुए कहा कि हमारे प्रतिभागी अगले प्रतियोगिता मे शामिल होकर सरगुजा पुलिस रेंज को गौरवान्वित करेंगे। कलेक्टर विलास भोसकर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता में आप सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में और बेहतर प्रदर्शन करें, पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को जिले के लायन आर्डर सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को सँभालते हुए स्वयं के शारीरिक एवं मानसिक स्थिति को सँभालने की भूमिका प्रमुख होती है। जिसके लिए खेल एक अच्छा साधन हैं, कलेक्टर सरगुजा ने आगामी प्रतियोगिता के लिए सभी प्रतिभागियों कों अच्छी तैयारी करने शुभकामनायें दी गई।
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने कहा कि अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता में सरगुजा रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। फुटबॉल, वॉलीबाल, हॉकी, कबड्डी सहित लगभग 43 खेल का आयोजन किया गया। सभी खेल में आप सभी खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, साथ ही अपनी उत्कृष्ट खेलकला का प्रदर्शन किया। खेलकूद प्रतियोगिता से पुलिस जवानों के स्वास्थ्य एवं आपसी परस्पर भावना का विकास होता है। पुलिस अधिकारी कर्मचारी आतंरिक सुरक्षा बनाये रखने के साथ साथ अपने कर्तव्य निर्वहन हेतु उपलब्ध संसाधनो से उत्कृष्टता का परिचय दिया जाता है। आयोजन मे शामिल सभी टीम ओर खिलाडी को बधाई एवं शुभकामनाएं।
समापन समारोह के दौरान हिम्मत कार्यक्रम अंतर्गत बच्चियों द्वारा ताईक्वाँडो का प्रदर्शन किया गया। ताईक्वाँडो के माध्यम से छात्राओं मे आत्मविश्वास उत्पन्न करने सरगुजा पुलिस द्वारा मुहीम चलाई गई है। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों कों पारितोषिक प्रदान किया गया। अंतर जिला खेलकूद प्रतियोगिता मे जिला बलरामपुर पुलिस टीम को ओवर आल चैंपियन घोषित किया गया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व जिला सरगुजा टीम एवं जिला बलरामपुर टीम के मध्य रस्साकसी का खेल आयोजित कराया गया, जिसमे सरगुजा पुलिस टीम 2-1 से विजयी हुई। आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, नगर के गणमान्य नागरिक सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं काफी संख्या में दर्शक दीर्घा में शामिल रहे।