प्रतापपुर (सूरजपुर)। अचीवर्स इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रतापपुर में बसंत उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूल परिवार ने सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चन एवं आरती करते हुए सभी के लिए उत्कृष्ट परिणाम की मन्नत मांगी।
बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूली छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन करते हुए अतिथिगण एवं अभिभावकों को उनके बारे में बताया, मैथ्स, साइंस ओलंपियाड मे सम्मिलित बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, खेल एवं विविध प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त बच्चों को भी सम्मानित किया गया। कक्षा दसवीं के छात्र जो परीक्षा के लिए विदा हो रहे के लिए आशीर्वचनम जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ-साथ उनके पेरेंट्स भी उपस्थित थे। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष रजनी मुकेश तायल ने कहा कि शिक्षा वह नींव है जिस पर हम अपने भविष्य का निर्माण करते हैं। आनंद एवं खुशी का जीवन केवल ज्ञान और विज्ञान के आधार पर ही संभव है। इसीलिए सभी बच्चे खूब पढ़े आगे बढ़े। विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी ने कहा कि बच्चों को सर्वश्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट बनाने में स्कूल की अहम भूमिका होती है। नगर के बच्चों को गढ़ने में अचीवर्स इंटरनेशनल स्कूल द्वारा किया जा रहा प्रयास प्रशंसनीय है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी एमएस धुर्वे ने इस अवसर पर कहा कि कोई भी व्यक्ति शिक्षा के बिना ऊंचाई को नहीं छू सकता, इस क्षेत्र में विद्यालय की भूमिका सर्वाधिक होती है। अचीवर्स इंटरनेशनल स्कूल द्वारा बच्चों में अनुशासन एवं उत्कृष्ट शिक्षा के लिए किया जा रहा प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुकेश तायल, राजेश कश्यप, अवधेश गुप्ता सेंट्रल बैंक के मैनेजर कुंदन कुमार अभिभावकों में पंखुड़ी गोयल, मुन्नी मित्तल, पूनम सोनी, माया गर्ग, पूजा जायसवाल, सोनल अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, ज्योति पांडेय, नीलिमा दास, प्रियंका सिंह सहित काफी संख्या में अभिभावक स्कूल स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित थे।
अचीवर्स इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया बसंत उत्सव
Leave a comment