सूरजपुर (thetarget365)। मई माह के अंतिम दिनों में पड़ रही भीषण गर्मी से इंसान ही नहीं पशु-पक्षी भी परेशान हैं। सूरजपुर जिला मुख्यालय में इन दिनों पारा 44 डिग्री पार हो गया है। इस भीषण गर्मी में सूरजपुर जिले से चमगादड़ों की मरने की खबर आ रही है। चमगादड़ों की मौत की खबर लगते ही पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट हो गया है और मौके पर पहुंच चमगादड़ों के शवों को इकट्ठा किया है जिससे अन्य पक्षियों में संक्रमण का खतरा न फैले। चमगादड़ों की मौत के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं।
जानकारी अनुसार 25 मई से शुरू हुए नवतपा ने प्रतिदिन अपने रंग बदले और गर्मी की तीव्रता बढ़ती गई। सूरजपुर जिला मुख्यालय स्थित पुराने जिला अस्पताल परिसर में बिल्डिंग के ठीक बगल से लगे आम के पेड़ में सैकड़ों की संख्या में चमगादड़ों का बसेरा है। पिछले दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से एकाएक चमगादड़ों का मरकर जमीन पर गिरने का सिलसिला जारी है। कुछ चमगादड़ पेड़ पर लटके लटके ही मर चुके हैं। गुरुवार शाम को कुछ स्थानीय लोगों ने देखा कि बड़ी संख्या में चमगादड़ वहाँ मरे पड़े हैं। जिसके बाद उन्होंने पशु विभाग को इसकी सूचना दी। चमगादड़ों की मौत की सूचना मिलते ही पशु चिकित्सकों की टीम आज सुबह मौके पर पहुंची। पशु विभाग की टीम ने मरे हुए चमगादड़ों को इकट्ठा कर अपने साथ ले गए। ताकि आसपास के लोगों को पक्षियो के मरने से संक्रमण फैलने का खतरा ना फैले। पशु चिकित्सा विभाग ने मृत चमगादड़ों के सैंपल लेकर पोस्टमार्टम कर शवों को दफना दिया है। चिकित्सकों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में बढ़ते तापमान के चलते हार्ट अटैक की वजह से इन पक्षियों की मौत हुई है। जिस पेड़ पर यह रहते हैं, वहां का वातावरण बेहद गर्म है।
अपील- पशु-पक्षियों के लिए रखें पानी
भीषण गर्मी और हिटवेव से लोग व्याकुल हो चुके हैं। लोगों और पक्षियों के शरीर में गर्मी सहन करने की क्षमता अलग-अलग होती है। पहले से ही पक्षियों के शरीर में ज्यादा गर्मी रहता है, ऐसे में पड़ रही भीषण व अहसनीय गर्मियों से पक्षियों की मौत शुरू हो गई है। पक्षियों के शरीर ज्यादा गर्मी सहन नहीं कर पाते इसलिए मौतें हो रही है। thetarget365 की टीम का आप सभी से अपील है कि अपने घरों के छतों व अन्य जगहों पर पक्षियों के लिए पानी जरूर रखें, ताकि उनकी प्यास बुझ सके। साथ ही अपने-अपने घरों के बाहर किसी बर्तन में पानी जरूर रखें जिससे सड़कों पर रहने वाले पशुओं को आसानी से पीने को पानी मिल सके।