उदयपुर @thetarget365 सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र सोनतराई बीट अंतर्गत पंचायत भवन के सामने स्थित महुआ के पेड़ पर रविवार सुबह भालू चढ़ गया है। पेड़ पर भालू के चढ़ने की जानकारी धीरे-धीरे क्षेत्र में फैल गई और लोग इक्कठा होने शुरू हो गए। इसी बीच किसी व्यक्ति द्वारा वन अमला को इसकी सूचना दी गई।
वन अमला को सूचना मिलते ही रेंजर कमलेश राय के नेतृत्व में विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू करते हुए भालू को पेड़ के 30 फीट ऊंचाई से उतारने का प्रयास किया जा रहा है। परंतु अभी तक वन अमला को सफलता नहीं मिल पाई है। 12 लोगों की टीम वन अमला की तथा आधा दर्जन पुलिस के लोग थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के नेतृत्व में रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई है।
पंचायत भवन के चारों ओर लोगों की भीड़ की वजह से भालू को रेस्क्यू करने में काफी दिक्कत आ रही है। बार-बार लोगों को समझाइश देने के बाद भी कौतूहल वश देखने डटे हुए हैं।