अंबिकापुर। शहर के दर्रीपारा अस्पताल रोड स्थित शासकीय प्राथमिक शाला मणिपुर में आज गुरुवार दोपहर अचानक मधुमखियों के हमले से दर्जनों छात्र घायल हो गए। घायल छात्रों को इलाज के लिए तुरन्त मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय दाखिल कराया गया, जहां सभी की त्वरित इलाज के बाद हालत सामान्य बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला मणिपुर में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच आयोजन के बाद सभी बच्चे 1:30 बजे खाना खाने विधालय के पीछे के हिस्से में गए। खाना खाने के दौरान ही पीछे स्थित पानी की टँकी से अचानक मधुमखियों ने हमला कर दिया। मधुमखियों के हमले से विद्यालय परिसर में अफरा तफरी मच गई। मौके पर उपस्थित सीएससी नरेश पांडेय सहित अन्य शिक्षकों ने बच्चों को मधुमखियों से बचने प्रयास किया। शिक्षक छात्रों को तुरन्त इलाज के लिए ऑटो में बैठाकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से आये। मधुमखियों के हमले से घायल डरे सहमे बच्चे इलाज के बाद सामान्य बताए जा रहे हैं। घायल छात्रों में प्रिंस राजवाड़े 9 वर्ष, सत्यम राजवाड़े 8 वर्ष, कल्पना 8 वर्ष, सुचिता यादव 12 वर्ष, राजेन्द्र राजवाड़े 8 वर्ष, सुशीला 9 वर्ष, रुद्र 9 वर्ष, अनेश 9 वर्ष, सपना 8 वर्ष, विवेक 12 वर्ष, अंकुर 14 वर्ष व रौनक 9 वर्ष सहित कुछ अन्य छात्र-छात्राएं शामिल हैं। घटना की सूचना पर बीईओ गोपाल कृष्ण दुबे भी तुरन्त मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच बच्चों का कुशलक्षेम पूछा।
स्कूल परिसर में स्थित पानी टंकी के ऊपर ही वर्षों से मधुमक्खी का छत्ता है। मधुमखियों के इस छत्ते से पहले भी अनहोनी की आशंका बनी रहती थी। आज हुई घटना के बारे में कुछ बच्चों का कहना है कि किसी ने छत्ते में पत्थर मारा है और कुछ छात्रों का कहना है कि धुँआ की वजह से मधुमखियों ने हमला किया।