अंबिकापुर (thetarget365)। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में अंबिकापुर विकासखण्ड के समस्त हायर सेकेंडरी, हाई स्कूल, पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओं में छः हजार फलदार तथा छायादार पौधों का रोपण किया गया। साथ ही इन पौधों के रख रखाव एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रधान पाठकों व प्राचार्यों को दी गई है।
हायर सेकेंडरी स्कूल घंघरी में शनिवार को आयोजित पौधारोपण अभियान में अंबिकापुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोपाल कृष्ण दुबे, बीआरसी संजीव भारती व प्राचार्य, शिक्षकों व बच्चों द्वारा साथ मिलकर फलदार व छायादार पौधों का रोपड़ किया गया। प्रकृति के बिगड़ते संतुलन को ध्यान में रखते हुए बीईओ ने आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों और विद्यार्थियों से पेड़ों को बचाने और पौधों को सुरक्षित रखने का प्रण भी कराया।