अंबिकापुर (thetarget365)। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अंबिकापुर द्वारा ब्लॉक के सुदूर क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार दौरा कर निरीक्षण किया जा रहा है।
अंबिकापुर बीईओ गोपाल कृष्ण ने मंगलवार को दरिमा रोड स्थित बरगई, पंपापुर, गाजरभवना (मैनपाट की तराई) के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में शिक्षकों को समय पर एवं नियमित उपस्थिति के लिए निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों को छात्रों को अपने बच्चे की तरह समझ कर शिक्षा देने की बात कही। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को बच्चों ने हिंदी की कविताएं भी सुनाई। उन्होंने बच्चो को विद्यालय से जोड़ने समन्वित प्रयास करने हेतु निर्देश दिए गए। पूर्व माध्यमिक शाला पंपापुर में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने एवं बच्चो को विद्यालय से जोड़ने व सीखने के प्रति उत्साह लाने शिक्षको को उचित वातावरण निर्माण करते हुए प्रत्येक छात्र के लिए अलग अलग योजना बनाकर कार्य करने प्रोत्साहित किया गया।
इसी तरह अंबिकापुर विकासखंड मुख्यालय से सबसे दूरस्थ पहाड़ पर स्थित विद्यालय प्राथमिक शाला गाजर भावना में छोटे बच्चो में शिक्षा के प्रति विशेष उत्साह को देखते हुए शिक्षको को बच्चो के सांस्कृतिक और मानसिक स्तर अनुरूप लक्ष्य बनाकर दक्षता लाने पर बल दिया गया। इस दौरान बीआरसी संजीव भारती व संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।