अंबिकापुर। लखनपुर विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने आज नववर्ष के पहले दिन ही स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर प्रधान पाठकों को सतत अभिभावकों के साथ संपर्क करने निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान माध्यमिक शाला तथा प्राथमिक शाला बिनकरा में मध्यान भोजन मीनू के अनुसार नही दिए जाने की शिकायत भी सामने आई जिसपर महिला स्वयं सहायता समूह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
बीईओ लखनपुर प्रदीप राय ने आज सोमवार को विकासखंड के माध्यमिक शाला पुहपुटरा, माध्यमिक शाला तथा प्राथमिक शाला बिनकरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां विद्यालयों में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पाई गई। उपस्थिति कम होने के कारण प्रधान पाठकों को सतत अभिभावकों के साथ संपर्क कर छात्रों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करने कहा गया। जिससे स्कूल में संख्या बढ़ सके और सुचारू रूप से संचालित हो सके। निरीक्षण के दौरान शिक्षक डायरी की तिथि वार तथा कक्षावार संधारण करने का निर्देश दिया गया। माध्यमिक शाला तथा प्राथमिक शाला बिनकरा के मध्यान भोजन के मीनू के अनुसार अंडा नहीं देने का शिकायत मिली। बीईओ राय ने महिला स्वयं सहायता समूह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि मध्यान भोजन निर्धारित मीनू के अनुसार दिया जाए, जिससे बच्चों को पोषण आहार मिल सके। बीईओ राय ने क्षेत्र में शिक्षा के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने कहा है उन्होंने कहा कि कोई भी समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिक्षक समय पर अपने स्कूल पहुंचे और बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करें। जिससे स्कूल का रिजल्ट और पूरे ब्लॉक का रिजल्ट सुधारा जा सके।