प्रतापपुर (सूरजपुर)। नगर के पक्की तालाब के पास स्थित ऐतिहासिक बजरंग बली के मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया जाता है।
भंडारे का आयोजन आसपास व दूरदराज के श्रद्धालुओं के सहयोग से किया जाता है। प्रत्येक मंगलवार को कोई एक श्रद्धालु भंडारे के आयोजन के लिए सहयोग प्रदान करता है। बजरंग बली सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि यहां कोई भी श्रद्धालु भंडारे के आयोजन के लिए सहयोग राशि प्रदान कर सकता है। भंडारे के आयोजन में मात्र तीन हजार का खर्च आता है। इस राशि से कभी खीर तो कभी खिचड़ी का प्रसाद बनाया जाता है। पहले बजरंग बली को प्रसाद का भोग लगाया जाता है फिर पूजा अर्चना के लिए मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया जाता है। समिति के सदस्यों ने बताया कि मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को रामचरित मानस का पाठ भी किया जाता है। भंडारे के आयोजन को सफल बनाने में नगर के समर कश्यप, अज्जू नायडू, राहुल तिवारी, अंकेश तिवारी, राजेश कश्यप, राजन सिंह, संजीत जायसवाल, आकाश मित्तल, प्रियांशु सोनी, राजकुमार गुप्ता व वासुदेव पांडेय अपना योगदान देते हैं।
यहां प्रत्येक मंगलवार को किया जाता है भंडारे का आयोजन
Leave a comment