नई दिल्ली @thetarget365 भारतीय रेल पूर्वोत्तर भारत के पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसी क्रम में ‘भारत गौरव डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन’ को 22 अप्रैल 2025 को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से “नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी” टूर पर रवाना किया जाएगा। यह विशेष ट्रेन 14 रात और 15 दिन की इस यात्रा के दौरान असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय सहित पूर्वोत्तर भारत के 5 राज्यों का भ्रमण कराएगी।
पर्यटन स्थलों की भव्य झलक
इस विशेष पर्यटक ट्रेन द्वारा यात्रियों को गुवाहाटी, काजीरंगा, जोरहाट, शिवसागर (असम), इटानगर (अरुणाचल), दिमापुर और कोहिमा (नागालैंड), उनाकोटी, अगरतला, उदयपुर (त्रिपुरा) तथा शिलॉन्ग और चेरापूंजी (मेघालय) जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
गुवाहाटी में कामाख्या देवी मंदिर व उमानंदा मंदिर के दर्शन और ब्रह्मपुत्र नदी पर क्रूज का आनंद, इटानगर में गोम्पा बुद्धिस्ट मंदिर व थेरावदा मंदिर का अवलोकन, शिवसागर के ऐतिहासिक स्थलों और जोरहाट के चाय बागानों की सैर, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का वन्यजीव अनुभव, त्रिपुरा के उजयंता महल, नीर महल व त्रिपुर सुंदरी मंदिर के दर्शन और नागालैंड में कोहिमा के दर्शनीय स्थल व खोनोमा गाँव की सांस्कृतिक झलक—यह यात्रा पर्यटकों को विविधता से भरपूर अनुभव प्रदान करेगी। अंत में मेघालय के शिलॉन्ग व चेरापूंजी की प्राकृतिक छटा यात्रा को अविस्मरणीय बना देगी।
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यात्रा
यह पूरी तरह वातानुकूलित डीलक्स ट्रेन फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी की श्रेणियों में पर्यटकों को यात्रा की सुविधा देगी। ट्रेन में दो सुंदर रेल रेस्टोरेंट, एक अत्याधुनिक पैंट्री कार, मिनी लाइब्रेरी, फुट मसाजर, सीसीटीवी, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर, स्वच्छ शौचालय व शॉवर क्यूबिकल जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। ट्रेन में कुल 150 यात्री सफर कर सकेंगे।
यात्रा के दौरान शाकाहारी भोजन पैंट्री कार में तैयार कर फर्स्ट व सेकंड एसी के यात्रियों को रेस्टोरेंट में तथा थर्ड एसी के यात्रियों को उनकी बर्थ पर परोसा जाएगा।
यात्री चढ़ने और उतरने के स्टेशन
इस ट्रेन पर दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी रेलवे स्टेशनों से यात्री सवार हो सकते हैं और यात्रा के समापन पर इन्हीं स्टेशनों पर उतर सकते हैं। कुल मिलाकर ट्रेन लगभग 5800 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
‘भारत गौरव ट्रेन’ का यह प्रयास पूर्वोत्तर भारत को देश के अन्य भागों से जोड़ने और घरेलू पर्यटन को नई दिशा देने वाला कदम है। सांस्कृतिक विविधता, प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक विरासत को एक साथ जोड़ने वाली यह यात्रा पर्यटकों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगी।