प्रतापपुर (सूरजपुर)। भटगांव पुलिस ने जरही निवासी युवक बिट्टू गुप्ता द्वारा डुमरिया बांध में कूद कर की गई आत्महत्या के मामले से जुड़े चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि 9 फरवरी की रात जरही स्थित हिमांशु क्लाथ स्टोर में आग लग जाने के कारण वहां रखा सारा कपड़ा जलकर खाक हो गया था। जिसके बाद क्लॉथ स्टोर के संचालक व उसके स्वजनों द्वारा उक्त आगजनी में जरही निवासी बिट्टू गुप्ता पिता तुलसीदास गुप्ता 23 वर्ष का हाथ बताकर उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। प्रताड़ना से तंग बिट्टू गुप्ता ने फेसबुक में एक पोस्ट कर बताया था कि आगजनी वाले मामले में उसे दोषी बताकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। फेसबुक में पोस्ट करने के बाद उसने सोमवार को डुमरिया बांध में कूद कर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद स्वजनों ने उसके शव को जरही चौक में रखते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम भी किया था। पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद स्वजनों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया था। उक्त मामले में भटगांव पुलिस ने मृतक के भाई शुभम गुप्ता पिता तुलसीदास गुप्ता की रिपोर्ट पर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए मृतक के शव का पीएम करा मर्ग कायम कर लिया था। मर्ग कायम करने पश्चात पुलिस को अपनी जांच में गवाहों के कथनों व मृतक के मृत्यु के पूर्व का मोबाइल फोन में लेख किया गया सुसाइडल नोट का स्क्रीन शार्ट का अवलोकन करने पर पता चला की 9 फरवरी की रात में हिमांशु क्लाथ स्टोर जरही में लगी आग से हुई छति के संबंध में मां दुर्गा वस्त्रालय के उमेश गुप्ता, राजु गुप्ता, रेखा गुप्ता एवं चंदकी गुप्ता के द्वारा मृतक बिट्टू गुप्ता, उसके पिता तुलसी दास गुप्ता व उसकी दुकान के कर्मचारी पर आग लगाने का आरोप लगाने का झूठा आरोप लगाकर उन्हें समाज में बदनाम कर प्रताड़ित किया जा रहा था जिससे क्षुब्ध होकर बिट्टू गुप्ता ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने अपनी विवेचना के आधार पर बिट्टू गुप्ता को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपित उमेश गुप्ता पिता रामनरेश गुप्ता 35 वर्ष ग्राम कोरंधा, राजू गुप्ता पिता रामनरेश गुप्ता 38 वर्ष ग्राम कोरंधा, रेखा गुप्ता पति राजु गुप्ता 29 वर्ष, चंदकी गुप्ता पिता भवसागर गुप्ता 42 वर्ष निवासी कोरंधा, थाना भटगांव के ऊपर धारा 306, 34 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल तथा डीएसपी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भटगांव राजेन्द्र साहू, एसआई अश्विनी पाण्डेय, एएसआई बजरंगी लाल चौहान, जीपी यादव, प्रधान आरक्षक पूरनचंद राजवाड़े, करन सिंह नेताम, शत्रुधन पोर्ते, आरक्षक मनोज जायसवाल, संतोष जायसवाल, भोला राजवाड़े, रजनीश पटेल, ताराचंद यादव, राजकुमार पासवान, विजय गुप्ता, प्रभाकर सिंह, वाहिद हुसैन व प्रहलाद पैकरा सक्रिय रहे।