अंबिकापुर @thetarget365 अंबिकापुर में सरगुजा पाइप फैक्ट्री के तीन ठिकानों पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। बिलासपुर जोन की सेंट्रल जीएसटी टीम के एक दर्जन से अधिक अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई करोड़ों रुपए की जीएसटी टैक्स चोरी के मामले को लेकर की गई है। अधिकारियों ने फैक्ट्री के दफ्तरों और अन्य ठिकानों पर पहुंचकर दस्तावेज खंगाले।
सेंट्रल जीएसटी की टीम ने दो दिनों तक फैक्ट्री के विभिन्न दस्तावेजों की जांच की और शनिवार सुबह कार्रवाई पूरी कर अंबिकापुर से वापस लौट गई। हालांकि, अधिकारियों ने अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
इस कार्रवाई के बाद फैक्ट्री प्रशासन और संबंधित लोगों में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि जीएसटी टैक्स चोरी से संबंधित कई महत्वपूर्ण सबूत हाथ लगे हैं, जिन पर आगे की जांच जारी है।