अंबिकापुर @thetarget365 गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस के चलते संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 37 लीटर मिलावटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
गंगापुर में मिली सूचना पर कार्रवाई
उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के निर्देश पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम ने सुबह से ही गश्त शुरू कर दी थी। इसी दौरान गंगापुर विदेशी मदिरा दुकान के आसपास अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रमोद गुप्ता और रामकुमार नामक आरोपियों को पकड़ लिया।
शराब में पानी मिलाने का खुलासा
प्रमोद गुप्ता के चखना दुकान से 41 पाव रॉयल स्टैग जब्त किए गए, जबकि रामकुमार के पास से 29.79 लीटर विदेशी मदिरा, जिसमें रॉयल स्टैग, मैकडॉवेल नंबर 1, रॉयल चैलेंज, सिंबा बियर आदि शामिल थे, बरामद की गई। जब्त शराब की बोतलों की जांच में सभी में पानी मिलाने (डाइल्यूशन) की पुष्टि हुई।
डाइल्यूशन का संगठित रैकेट
रामकुमार के घर से शराब के खाली ढक्कन और गंगापुर विदेशी मदिरा दुकान के पीछे के मकान से भारी मात्रा में खाली बोतलें बरामद की गईं। यह संकेत देता है कि अवैध शराब में पानी मिलाने का काम बड़े पैमाने पर हो रहा था।
आरोपियों को भेजा गया जेल
दोनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 38(ए) और 59(क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि यह कार्रवाई टीम के लिए बड़ी सफलता है। रामकुमार झारखंड का निवासी है और गंगापुर दुकान के पास चखना दुकान चलाता है। डाइल्यूशन का काम तेज़ी से किया जा रहा था, जिसे समय रहते रोक दिया गया।
आबकारी विभाग ने सख्त चेतावनी दी है कि अवैध शराब और डाइल्यूशन के कारोबार में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।