अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा पुलिस ने अवैध ऑनलाइन जुआ-सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सरगुजा सायकल स्टोर के सामने सुधीर गुप्ता ने अपने घर में ऑफिस बनाकर क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलवाने का धंधा चला रखा है। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह के नेतृत्व में कोतवाली थाना और साइबर सेल टीम ने छापेमारी की।
मौके पर राहुल अग्रवाल उर्फ विक्की आ. प्रयाग राज अग्रवाल 27 वर्ष निवासी बिलासपुर चौक के पास थाना मणीपुर, सरगुजा, श्रीकांत अग्रवाल आ. स्व. बाबुलाल अग्रवाल 46 वर्ष निवासी महामाया रोड सुदामा होटल के पास अंबिकापुर, राहुल कुमार सोनी आ. शंकर प्रसाद सोनी 23 वर्ष निवासी चांदनी चौक शास्त्री नगर अंबिकापुर और
अर्जुन गुप्ता आ. श्याम सुन्दर गुप्ता 20 वर्ष निवासी शिकारी रोड नाला के पास अंबिकापुर को पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि ये आरोपी सुधीर गुप्ता के साथ मिलकर फर्जी बैंक खाते खोलते थे और इन खातों के जरिए सट्टे का पैसा लेन-देन करते थे। पुलिस ने मौके से 234 एटीएम कार्ड, 81 बैंक पासबुक, 77 सिम कार्ड, 73 मोबाइल, 154,100 रुपये नकद और अन्य सामान बरामद किया।
आरोपियों ने बताया कि वे अन्य लोगों के आधार और पैन कार्ड का इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से बैंक खाते खोलते थे। इन खातों के जरिए सट्टे का पैसा जमा और निकाला जाता था। घटना में इस्तेमाल की गई वस्तुओं के साथ कुल 20 लाख रुपये का मशरुका जब्त किया गया है।
मुख्य आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी
मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7, 8 एवं 336(3), 338, 61(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई में साइबर सेल और कोतवाली थाना की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मामले की जांच जारी है।
सम्पूर्ण कार्यवाही नगर पुलिस अधीक्षक रोहित शाह के नेतृत्व मे थाना प्रभारी अंबिकापुर निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सीपी तिवारी, उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, उप निरीक्षक रम्भा साहू, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक दुबे, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक रजनीकांत मिश्रा, महिला आरक्षक किरण अमरावती आरक्षक शिव राजवाड़े, मंटूलाल गुप्ता, नितिन सिन्हा, अलोक गुप्ता, प्रवीण खलखो, दीपक दास, राहुल सिंह, संजीव चौबे, अशोक यादव, बीरेंद्र पैकरा, आनंद गुप्ता, विकाश मिश्रा, विवेक राय, मनीष सिंह सक्रिय रहे।