अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसदेव अरण्य में परसा ईस्ट केते एक्सटेंशन खुली खदान के लिए पेड़ों की कटाई करते हुए एक मजदूर पर पेड़ गिर जाने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे की है।
जानकारी अनुसार परसा कोल ब्लॉक के लिए उदयपुर क्षेत्र में पेड़ों की कटाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। दोपहर में वृक्ष काटने के दौरान पेड़ गिर जाने से मजदूर कमलेश्वर सिरदार पिता अकालू राम सिरदार 27 वर्ष निवासी ग्राम लक्ष्मणगढ़ की हालत गंभीर हो गई। आनन फानन में घायल मजदूर को उपचार के लिए सीएससी उदयपुर लाया गया। लेकिन वहां हालात में कोई सुधार नहीं पाया गया। सीएससी उदयपुर द्वारा मजदूर की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। लेकिन मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचते ही मौके पर उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी परिजनों को लगते ही वे अस्पताल पहुंच गए। मृतक के शव को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के मर्चुरी में रखा गया है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
बात दें सरगुजा जिले के उदयपुर तहसील अंतर्गत ग्राम हरिहरपुर में गुरुवार को परसा कोल ब्लॉक के लिए पेड़ों की कटाई की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस-ग्रामीणों के बीच झड़प में 13 पुलिसकर्मी सहित कुछ ग्रामीण घायल हो गए। गम्भीर रूप से घायल एक पुलिस कर्मी को इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है।
पढ़ें संबंधित खबरें..
परसा कोल ब्लॉक : झड़प में ग्रामीणों सहित 13 पुलिस कर्मी घायल, एक पुलिसकर्मी रायपुर रिफर