अंबिकापुर @thetarget365 छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए निकाय चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। पार्टी ने 11 जिलों के जिला अध्यक्षों को बदल दिया है।
सरगुजा जिले में बालकृष्ण पाठक को मिली कमान
सरगुजा जिले में बालकृष्ण पाठक को नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है। वे पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव के करीबी माने जाते हैं।
नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति आदेश
इस बदलाव को कांग्रेस पार्टी की आगामी रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। संगठन में किए गए इस बड़े फेरबदल से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती देने की कोशिश की गई है।