Breaking

ठगी का बड़ा पर्दाफाश: सरगुजा पुलिस ने फरार जमीन ठग को दबोचा, 78.97 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला उजागर

Ambikapur News : जमीन दिखाकर लाखों की ठगी करने वाले लंबे समय से फरार आरोपी को सरगुजा पुलिस ने आखिरकार पकड़ लिया। दूसरे की जमीन को अपनी बताकर 78 लाख 97 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी निकुंज गुप्ता को थाना गांधीनगर एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले कई महीनों से पुलिस की पकड़ से बचता फिर रहा था।

जानें पूरा मामला

अंबिकापुर सत्तीपारा निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2020 में उसके पति के सेवानिवृत्त होने के बाद वे आसपास फार्म हाउस और मकान बनाने के लिए जमीन की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान उनका परिचय दत्ता कॉलोनी निवासी निकुंज गुप्ता से हुआ।

आरोपी ने रॉयल पार्क कॉलोनी के पीछे करीब पौने दस डिसमिल जमीन उन्हें दिखाकर झांसा दिया कि यह जमीन अनिल अग्रवाल की है, जिसकी बहन कैंसर से पीड़ित होने के कारण वह तत्काल जमीन बेचना चाहता है। आरोपी ने भरोसा दिलाया कि ‘‘रजिस्ट्री सीधे करा दूंगा’’ और अपने नाम से फर्जी एग्रीमेंट तैयार कराने की सलाह दी।

महिला ने आरोपी पर विश्वास कर अलग-अलग तिथियों में 17,05,000 रुपये दे दिए, लेकिन रजिस्ट्री टलती रही। बाद में उसने टाईम आउट सिनेमा के सामने 2 एकड़ 37 डिसमिल जमीन बेचने की झूठी कहानी सुनाई और फिर से एडवांस के नाम पर लाखों रुपये ले लिए।

धीरे-धीरे आरोपी ने कुल 78,97,000 रुपये ठगी लिए। बाद में संदेह होने पर जब शिकायतकर्ता ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि दिखाए गए भू-खंड न तो बिक्री के लिए थे और न ही आरोपी का उनसे कोई संबंध था।

पुलिस की कार्रवाई

मामले में धारा 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध दर्ज किया गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था।
मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना गांधीनगर और साइबर सेल की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी निकुंज गुप्ता 44 वर्ष, निवासी दत्ता कॉलोनी, अंबिकापुर को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

टीम की सराहनीय भूमिका

कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक नवलकिशोर दुबे, साइबर सेल के प्र.आर. भोजराज पासवान, विकास सिन्हा, बंधु सारथी, आरक्षक जितेश साहू, रमेश राजवाड़े, राहुल केरकेट्टा, अमन पूरी, राहुल सिंह, महिला आरक्षक प्रिया रानी, सरस्वती सिंह और मोती केरकेट्टा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

thetarget365

thetarget365

Writer & Blogger

All Posts

ताज़ा खबरे

  • All Posts
  • Breaking
  • Take
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अन्य
  • अपराध
  • इंटरव्यू
  • कारोबार
  • कृषि
  • खेल
  • छत्तीसगढ़
  • टेक
  • ताज़ा खबर
  • धर्म
  • नौकरी/ शिक्षा
  • फोटो गैलरी
  • मनोरंजन
  • महाराष्ट्र
  • राजनीति
  • राज्य
  • राष्ट्रीय
  • विचार/लेख
  • साहित्य/मीडिया
  • सेहत-फिटनेस
    •   Back
    • ट्रेंड
    • Thetarget365
    • पशु-पक्षी
    • मौसम
    • सोशल मीडिया
    •   Back
    • तेलंगाना
    • उत्तर प्रदेश
    • बिहार
    • हरियाणा
    • दिल्ली
    • राजस्थान
    • मध्य प्रदेश
    • पंजाब
    • उत्तराखंड
    • गुजरात
    • पश्चिम बंगाल
    • त्रिपुरा
    • असम
    • अरुणाचल प्रदेश
    • हिमाचल प्रदेश
    • आंध्र प्रदेश
    • महाराष्ट्र
    • ओडिशा
    •   Back
    • सोशल मीडिया

© 2025 | All Rights Reserved | Thetarget365.com | Designed By Best News Portal Development Company

Contacts

Call Us At – +91-:9406130006
WhatsApp – +91 62665 68872
Mail Us At – thetargetweb@gmail.com
Meet Us At – Shitla Ward, Ambikapur Dist. Surguja Chhattisgarh.497001.