अंबिकापुर @thetarget365 पुलिस ने नाबालिग बालिका के फर्जी आधार कार्ड तैयार कर विवाह कराने और दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपी मिट्ठू राम और च्वाइस सेंटर संचालक उपेंद्र कुमार बुनकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से उसकी उम्र में हेरफेर कर विवाह का अनुबंध पत्र तैयार किया था।
थाना कोतवाली में 26 अक्टूबर 2024 को एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान पता चला कि पीड़िता को ग्राम सिधमा निवासी मिठू राम (32) बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। आरोपी ने पीड़िता से शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया।
पुलिस द्वारा 17 नवंबर को पीड़िता को बरामद किया गया, जिसके बाद उसने महिला अधिकारी को बताया कि आरोपी मिट्ठू राम ने अप्रैल 2024 से उसका शारीरिक शोषण किया था। आरोपी ने पीड़िता का फर्जी आधार कार्ड तैयार कर उसकी उम्र 2010 से बदलकर 2000 दर्शाई और अनुबंध पत्र के माध्यम से विवाह किया।
मामले की जांच के दौरान गांधीनगर स्थित टुनी च्वाइस सेंटर के संचालक उपेंद्र कुमार बुनकर (38) की भूमिका सामने आई। उपेंद्र ने आरोपी के कहने पर अपने लैपटॉप, प्रिंटर और थंब मशीन का इस्तेमाल कर नाबालिग का फर्जी आधार कार्ड बनाया। पुलिस ने उपेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की और घटना में प्रयुक्त उपकरण भी जब्त किए।
दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 87, 64(2) (एम), 55, 318(4), 338, 336(3), 340(2) बी.एन.एस. और पोक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
इस मामले में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, सहायक उप निरीक्षक देवनारायण यादव, महिला आरक्षक कौशल्य राजवाड़े और आरक्षक दीनदयाल सिंह सक्रिय रहे।