Bijapur operation monsoon : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान ‘ऑपरेशन मानसून’ के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बासागुड़ा और गंगलूर थाना क्षेत्रों के सीमावर्ती जंगलों में हुई मुठभेड़ में दो महिला समेत चार हार्डकोर नक्सली मारे गए। इन पर कुल 17 लाख रुपये का इनाम घोषित था। फिलहाल इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है।
जवानों की सटीक कार्रवाई, नक्सली हुए ढेर
मुठभेड़ की शुरुआत तब हुई जब डीआरजी और अन्य सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद इलाके में सर्चिंग शुरू की। जंगल में छिपे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की, जिसका जवाब सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी से दिया। क्रॉस फायरिंग में चार नक्सली ढेर हो गए, जबकि अन्य नक्सली अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए।
मारे गए नक्सलियों की पहचान और इनाम
एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
हुंगा (एसीएम, प्लाटून-10) – ₹5 लाख इनामी
लक्खे (एसीएम, प्लाटून-30) – ₹5 लाख इनामी
भीमे (एसीएम) – ₹5 लाख इनामी
निहाल उर्फ राहुल (पार्टी सदस्य व गार्ड) – ₹2 लाख इनामी
इनमें तीन नक्सली एरिया कमेटी मेंबर (ACM) स्तर के थे, जो संगठन के उच्चस्तरीय और रणनीतिक सदस्य माने जाते हैं।
भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की तलाशी में सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए। इसमें शामिल हैं:
SLR
INSAS राइफल
.303 राइफल
BGL लॉन्चर
सिंगल शॉट बंदूक
12 बोर बंदूक
ग्रेनेड और अन्य विस्फोटक सामग्री
इससे यह साफ होता है कि नक्सली बड़ी योजना के तहत इलाके में सक्रिय थे।
बारिश और दुर्गम क्षेत्र में चला ऑपरेशन
बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि यह ऑपरेशन लगातार बारिश और दुर्गम जंगलों के बीच चलाया गया, जो सुरक्षाबलों की तैयारी और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी ने इसे सुरक्षा बलों की रणनीतिक सफलता बताया और कहा कि पिछले 19 महीनों में बस्तर क्षेत्र में 425 माओवादियों का सफाया किया जा चुका है। बीजापुर की यह मुठभेड़ ऑपरेशन मानसून की बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है। उच्चस्तरीय नक्सल कमांडरों का मारा जाना संगठन के लिए बड़ा झटका है। सुरक्षाबलों की सतत कार्रवाई ने यह संदेश दिया है कि माओवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियाँ पूरी तरह तैयार हैं।
Read More : BSF action Tripura : त्रिपुरा सीमा पर वियाग्रा की तस्करी नाकाम, BSF की कार्रवाई में दो तस्कर ढेर