★ सूरजपुर, बलरामपुर और जशपुर की घोषणा आज
★ सरगुजा, कोरिया और मनेंद्रगढ़ में 6 जनवरी को घोषित होगा नाम
अंबिकापुर @thetarget365 प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संगठनात्मक चुनावों के तहत जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर हलचल तेज हो गई है। पार्टी स्तर पर 5 और 6 जनवरी की तारीख तय की गई है, जिसमें जिलों में नामों पर मुहर लगाई जाएगी। सरगुजा जिले में राजनीतिक सूत्रों के अनुसार दो प्रमुख दावेदारों के नाम सामने आए हैं। इन दावेदारों के नामों पर पार्टी द्वारा गहन विचार-विमर्श और स्क्रूटनी की प्रक्रिया की जा रही है।
सिर्फ सरगुजा ही नहीं, बल्कि सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिलों में भी दावेदारों ने अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। संगठन की ओर से इन नामों पर अंतिम फैसला लिया जाना है, जिसके लिए कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की रायशुमारी की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, बीते पखवाड़े से पार्टी स्तर पर विभिन्न बैठकों और चर्चाओं के माध्यम से कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली जा रही है। संगठन चुनाव के इस चरण में पार्टी की प्राथमिकता ऐसे नेताओं का चयन करना है, जो आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पार्टी को मजबूत कर सकें।
सूरजपुर बलरामपुर और जशपुर जिले में आज 5 जनवरी रविवार को तथा सरगुजा कोरिया और मनेंद्रगढ़ जिले में कल 6 जनवरी सोमवार को जिला अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष के पद के लिए दावेदारों में वरिष्ठ नेताओं के अलावा युवा चेहरों का भी नाम सामने आ रहा है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि नए जिलाध्यक्ष के चयन से संगठन को नई दिशा मिलेगी और आगामी चुनावी रणनीतियों में लाभ होगा।
गौरतलब है कि भाजपा ने विधानसभा चुनावों के बाद संगठन में सुधार और बदलाव की प्रक्रिया को तेज किया है। ऐसे में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति पार्टी के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है।