★ पीसीसी चीफ ने स्वीकारा कांग्रेस की सरकार में कुछ चूक हुई है
★ खदान के लिए फर्जी ग्रामसभा भाजपा के सरकार में हुई, हमारी कमी है कि हम जांच करा कर उसे निरस्त नहीं करा सके
अंबिकापुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है भाजपा आदिवासी मुख्यमंत्री को चेहरा बनाकर अडानी के लिए छत्तीसगढ़ के जल, जंगल और जमीन को लूटने का काम कर रही है। सरकार बनने के साथ ही हसदेव में जंगल की कटाई शुरू होना इसका प्रमाण है।
हसदेव अरण्य में कोयला खदान के लिए वनो की कटाई के विरोध में ग्रामीण आदिवासियों के आंदोलन को समर्थन देने ग्राम हरिहरपुर के धरनास्थल पर पहुंचे पीसीसी चीफ ने स्वीकार किया कि कांग्रेस की सरकार में कुछ चूक हुई है। खदान के लिए फर्जी ग्रामसभा भाजपा के सरकार में हुई, हमारी कमी है कि हम जांच करा कर उसे निरस्त नहीं करा सके, तब केंद्र का दबाव था। अब यहां डबल इंजन की सरकार है। मुख्यमंत्री भी आदिवासी हैं। यदि वे आदिवासियों के सच्चे हितैषी हैं तो लगाएं एक फोन प्रधानमंत्री को और कहें कि आदिवासियों के हित मद खदान निरस्त कर दें। मैं खुद आदिवासी हूं और आदिवासियों के संघर्ष से वाकिफ हूं। हमने बस्तर में आदिवासियों की लड़ाई लड़ी है। नगरनार स्टील प्लांट के लिए लम्बा संघर्ष किया, 2018 में हमारी सरकार बनी और सात दिन के भीतर किसानों को उनकी जमीन वापस देने का आदेश हो गया। नंदराज पहाड़ी को बचाने के लिए आंदोलन का सार्थक परिणाम मिला है। बस्तर और सरगुजा में समानता है। दोनो आदिवासी बाहुल्य है, दोनो जगह खनिज प्रचुर मात्रा में है। दोनो क्षेत्र की जनता ने भाजपा को समर्थन दिया। हम सब खुश थे, हमारे बीच का एक आदिवासी छत्तीसगढ़ की सत्ता में बैठा है, मगर अफसोस की आदिवासी मुख्यमंत्री के कार्यकाल में ही आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुआ है। हसदेव की लड़ाई सिर्फ सोशल मीडिया या सरगुजा के आदिवासियों तक तो सीमित है, हम सबको मिलकर इस लड़ाई को हर जिले हर गांव तक पहुँचाना है। कांग्रेस पार्टी हसदेव अरण्य को बचाने की लड़ाई में आदिवासियों के साथ है।
हसदेव आन्दोलन के संयोजक आलोक शुक्ला ने कहा की हसदेव बढ़ाने की लड़ाई अब सिर्फ जंगलों के अंदर नहीं होगी हम इसे राजधानी में लड़ेंगे। प्रदेश भर के लोग रायपुर में जुट कर इस बहरी सरकार को हसदेव बचाने की हमारी गुहार सुनाकर ही मानेंगे। जब भी जरूरत पड़ी हम राजधानी का घेराव करेंगे।राजस्थान में रोशनी हो इसके लिए हम छत्तीसगढ़ को रेगिस्तान बनने नहीं देंगे। अदानी को लाभ पहुंचाने के लिए जब-जब पेड़ काटा जाएगा तब-तब हम कोयला परिवहन ठप कर देंगे।
इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, विधायक रामपुर फूल सिंह राठिया, चातुरी नंद, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा का सरगुजा की सीमा पर कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में हसदेव मामले की जांच समिति के संयोजक डॉ प्रेमसाय सिंह, सदस्य गुलाब कमरो, डॉ प्रीतम राम , शफी अहमद, भानु प्रताप सिंह, राकेश गुप्ता, भगवती राजवाड़े, राजनाथ सिंह, पादप बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, पूर्व विधायक खेल साय सिंह, पारसनाथ राजवाड़े, महापौर डॉ अजय तिर्की, जेपी श्रीवास्तव, द्वितेन्द्र मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, प्रवक्ता आशीष वर्मा, अनुपम फिलिप, विकल झा सहित कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी और उपस्थित थे।