रायपुर। भाजपा ने रायपुर नगर निगम में आगामी चुनावों के लिए अपने जोन अध्यक्षों के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने संगठनात्मक मजबूती और बेहतर प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए सभी 9 जोन के अध्यक्षों को निर्विरोध चुने जाने का निर्णय लिया है।
घोषित जोन अध्यक्ष प्रत्याशी:
- जोन 1: गज्जू साहू
- जोन 2: सभापति सूर्यकांत राठौर
- जोन 4: मुरली शर्मा
- जोन 5: अम्बर अग्रवाल
- जोन 6: बद्री प्रसाद गुप्ता
- जोन 7: श्वेता विश्वकर्मा
- जोन 8: प्रीतम सिंह ठाकुर
- जोन 9: गोपेश साहू
- जोन 10: सचिन मेघानी
जोन 3 का अध्यक्ष चुनाव कल
भा.ज.पा. ने स्पष्ट किया है कि जोन 3 के अध्यक्ष का चुनाव कल किया जाएगा। प्रत्याशी चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, और जल्द ही औपचारिक नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
नामांकन और पदभार ग्रहण की प्रक्रिया
रायपुर नगर निगम के सभी चयनित जोन अध्यक्षों को औपचारिक प्रक्रिया के तहत नामांकन और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को पूरा करने के बाद पदभार सौंपा जाएगा। इसके बाद नए अध्यक्ष अपने-अपने जोन के विकास कार्यों का दायित्व संभालेंगे और योजनाओं को क्रियान्वित करेंगे।