कोरबा @thetarget365 कोरबा नगर निगम के सभापति पद के चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ खड़े होकर जीतने वाले बागी उम्मीदवार नूतन सिंह ठाकुर को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। वहीं, इस चुनाव में बागी प्रत्याशी को अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन देने के आरोप में छत्तीसगढ़ सरकार के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन को भाजपा ने नोटिस जारी किया है।
कोरबा नगर निगम में सभापति पद के लिए भाजपा ने हितानंद अग्रवाल को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन पार्टी पार्षद नूतन सिंह ठाकुर ने बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। चुनाव के बाद जब मंत्री लखनलाल देवांगन ने उन्हें बधाई देते हुए भाजपा का ही सभापति बता दिया, तो पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया।
भाजपा के प्रदेश संगठन ने मंत्री देवांगन को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी कर 48 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है। साथ ही, बागी नूतन सिंह ठाकुर को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
इस घटनाक्रम के बाद भाजपा में आंतरिक गुटबाजी और अनुशासनहीनता को लेकर चर्चा तेज हो गई है। पार्टी के इस कड़े रुख से यह संकेत मिल रहा है कि आने वाले दिनों में अनुशासनहीन नेताओं पर और सख्त कार्रवाई हो सकती है।