उदयपुर (सरगुजा)। विकास खंड उदयपुर में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन बालक पूर्व मा. शाला उदयपुर के प्रांगण में आयोजित किया। जिसमें उदयपुर के सभी 31 संकुल प्राथमिक और पूर्व मा. शाला के संकुल से चयनित बच्चे भाग लिए। चयन समिति के समक्ष बच्चो की प्रतियोगिता आयोजित की गई।
चयन समिति में प्रधान पाठक सोभित दास, देव कुमार यादव, श्रीमती निर्मला शुक्ला, प्राचार्य दिनेश सोनी, समपुरन राय रहे। बच्चो की प्रस्तुति के बाद चयन किया गया। जिसमे प्रा. शाला से प्रथम स्थान कु माधवी प्रा. शाला तोलगा द्वितीय स्थान कु नीलम प्रा. शाला कलचा तृतीय दिनानाथ प्रा. शाला करमि पारा इसी तरह मा. स्तर पर पहला स्थान मनीषा मा. शाला बिशुनपुर द्वितीय हीरामणि मा. शाला लक्ष्मणगढ़ तृतीय स्थान कु संध्या मा. शाला नूनेरा को मिला। कार्यक्रम में बीआरसी उषा किरण बखला ने सभी बच्चो को बधाई दी। बीईओ रविकांत यादव ने इस सफल आयोजन के लिए शिक्षको और बच्चो को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में संकुल समन्वयक भरत सिंह, सुरित रजवाड़े, सुनील कुमार यादव, जयंत खानवलकर, अजय गुप्ता, कौशल नाथ तिवारी, श्याम कुमार तिवारी, हेमप्रकाश सिंह, छत्रपाल सिंह, मनीष खांडेकर, मयाराम धीवर, पंचम दास, रामबिलास सिंह, वंदना यादव और शिक्षक दुर्गेश सोनी, अमेश्वर दास, सीमा सिंह और शिक्षकगण पालक बच्चे महिलाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चो को पेन कॉपी इनाम दिया गया व्यवस्था बनाने में संकुल समन्वयक ने सराहनीय योगदान दिया।