★ सभी प्रकार की गंभीर बीमारियों की अत्याधुनिक उपकरणों से होगी जांच
प्रतापपुर (सूरजपुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर के बीएमओ डा. विजय सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र में गैर संचारी रोगों की सभी प्रकार की जांच करने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में एनसीडी विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जिले के प्रत्येक रोगी के गैर संचारी रोगों के बारे में जागरूकता बढ़े इसके लिए ब्रियोटा टेक (एनजीओ) प्रोजेक्ट (save) के तहत अस्थमा, दमा, सीओपीडी, पोस्ट टीबी, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर ,ओरल कैंसर, लंग कैंसर, किडनी की बीमारी, श्वसन रोग के विषय में विस्तृत अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा स्क्रीनिंग जांच करने के लिए सुरक्षित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है। एनएचएम एनसीडी विभाग का उद्देश्य प्रतापपुर में हर 12 से 70 वर्ष के सभी मरीजों को कवर करना है। यह एक बेहतर सामाजिक लामबंदी योजना के माध्यम से दूरदराज के समुदायों में रहने वाले मरीजों का आधुनिक उपकरणों द्वारा विस्तृत स्क्रिनिंग करने ब्रियोटा की तकनीकी टीम संकल्पित है
5 हजार से भी ज्यादा जनसंख्या की जांच का लक्ष्य
शिविर में प्रोजेक्ट save के तहत दमा, अस्थमा, श्वसन कैंसर, स्तन कैंसर , ओरल कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, मधुमेह, हार्ट अटैक, किडनी की जांच व गैर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए प्रयास किया जाना है। 15 जून से यह शिविर सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र प्रतापपुर में आरंभ हुआ है। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतापपुर के विभीन्न गांवों में जाकर प्रत्येक व्यक्ति की जांच की जाएगी।
अभियान के संचालन के लिये शहरी क्षेत्र सूरजपुर और ब्रियोटा टीम के अमित नालबंद, डॉ विजय सिंह खण्ड चिकित्सा अधिकारी, हफीज अंसारी खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी, सुनीता श्रेष्ठ, सुभिला बड़ा, नर्सिंग सिस्टर, आदर्श चक्रधारी, विनीता खरे खण्ड डाटा प्रबंधक देवेंद्र, सरोज पैकरा, गोपाल राम, तिलक राम विकाश, नन्द किशोर, ज्योत्सना, प्रेमलता, सुभिला, राजेश वर्मा, राजमन राम, आकाश देवांगन, चांदनी, सीता रवि, विनोद रवि, रामेश्वरी व अन्य स्वास्थ्यकर्मी अथक परिश्रम कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों से अधिक से अधिक संख्या में गैर संचारी रोगो की रोकथाम के लिए स्क्रीनिंग कराने की अपील की है।