सूरजपुर @thetarget365 सूरजपुर जिले में ACB ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षाधिकारी सूरजपुर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। डीईओ के रिटायरमेंट का कुछ दिन ही शेष है। इसी माह वे 28 फरवरी को रिटायर होने वाले थे।
जानकारी अनुसार सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल को एसीबी की टीम ने शुक्रवार को पैसा लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जिला शिक्षा अधिकारी के केबिन में ACB की सात सदस्यीय टीम पूछताछ कर रही है। जिला शिक्षाधिकारी का कार्यालय संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय में है। एसीबी की एक टीम उनके पैतृक निवास वाड्रफनगर के घर में भी जांच कर रही है।
अपडेट जारी है..