रायपुर @thetarget365 छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग नवा रायपुर द्वारा जारी आदेश के तहत भारती वर्मा, प्राचार्य (टी संवर्ग), शाउमावि. नवानगर, अंबिकापुर जिला सरगुजा को प्रभारी जिला शिक्षाअधिकारी, सूरजपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।
बता दें एक लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में एंटी करप्शन ब्यूरो ने जिलाशिक्षाधिकारी सूरजपुर राम ललित पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त रिश्वतखोर अधिकारी के निलंबन उपरांत रिक्त पद पर राज्य शासन द्वारा भारती वर्मा की नियुक्ति कर दी गई है। भारती वर्मा इससे पूर्व जांजगीर-चांपा में जिलाशिक्षाधिकारी का दायित्व निभा चुकी हैं।
देखें आदेश 👇