रायपुर@thetarget365 : राजधानी में आज सुबह से ही मौसम ने करवट ली और तेज आंधी, गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। इस अचानक बदले मौसम से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिससे सुबह-सुबह सड़कों पर निकलने वाले लोगों को ठंडक का अहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों तक इसी तरह के मौसम बने रहने की संभावना है।